14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती रहेगी हरिद्वार स्पेशल, अब पौन घंटे पहले पहुंचेगी

जबलपुर और हरिद्वार के यात्रियों को मिलेगा फायदा  

less than 1 minute read
Google source verification
train

समर स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल (02191/92) ट्रेन चलती रहेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन को तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से हरिद्वार और गुरुवार को हरिद्वार से जबलपुर के लिए चलती है। अगले महीने से ट्रेन के संचालन समय भी परिवर्तन हो रहा है। सात अप्रैल से जबलपुर से शाम 6.55 बजे रवाना होकर यह निर्धारित समय से पांच मिनट पहले कटनी से प्रस्थान करेगी। अगले दिन हरिद्वार अपने पुराने समय 2.05 बजे की जगह पौन घंटा पहले दोपहर 1.20 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में नौ अप्रैल से ट्रेन हरिद्वार से शाम 4.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
कोविड काल में कमाल, पमरे ने लदान में बनाया रेकॉर्ड
भारतीय रेल ने पिछले वर्ष के संचयी माल ढुलाई के अपने आंकड़े को इस वर्ष के अंत से पहले ही पार कर लिया है। 11 मार्च 2021 को भारतीय रेल का संचयी माल लदान 1145.68 मिलियन टन का था, जो पिछले वर्ष की कुल संचयी लोडिंग (1145.61 मिलियन टन) से अधिक है। इसके साथ ही पश्चिम मध्य रेल ने कोविड काल में लगातार काम करते हुए लदान का नया रेकॉर्ड बनाया है। पमरे ने वर्ष 2021-22 में अप्रैल से फरवरी माह तक 39.76 मिलियन टन का लदान किया है। यह पिछले वर्ष के पमरे के वास्तविक लदान 36.90 मिलियन टन से 7.75 प्रतिशत अधिक है। रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए लोडिंग टारगेट 37.18 मिलियन टन से 6.95 प्रतिशत अधिक है।