
Corona New Strain Found In America, Scientists Fear to Vaccine Neutralization
जबलपुर। कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए आ रहे बुजुर्गों की जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग परीक्षा ले रहा है। उन्हें तीन से चार घंटे तक कतार में खड़े रखा जा रहा है। बैठने तक के लिए कुर्सी नहीं दी जा रही है। इससे टीका लगवाने आ रहे बुजुर्ग थक रहे है। धूप और गर्मी के बीच टीका लगाने के लिए आ कुछ बुजुर्ग थक हार-कार प्रक्रिया पूरी किए बिना ही लौटने को मजबूर हो रहे हैं। जैसे-जैसे टीका लगाने वाले हितग्राही बढ़ रहे हैं टीकाकरण केन्द्रों में अव्यवस्था फैल रही है। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क टीका लगाने के कारण भीड़ ज्यादा हो रही है। इस कारण विक्टोरिया में ज्यादा भीड़ और समस्याएं हो रही हैं।
इसलिए हो रही समस्या
- बिना पंजीयन कराए ही ज्यादातर बुजुर्ग पहचान पत्र लेकर सुबह से अस्पताल पहुंच रहे है। जबकि स्पॉट पंजीयन की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होती है। ऐसे बुजुर्ग सुबह से आकर घंटों परेशान होते हैं।
- वैक्सीनेशन से पहले ऑनलाइन पंजीयन और सत्यापन की प्रक्रिया ज्यादा समय लग रहा है। सर्वर की समस्या भी रहती है। यहां काउंटर की संख्या नहीं बढ़ाने के कारण कतार लंबी हो रही है।
- बुजुर्गों के साथ ही हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर को भी टीका लगाया जा रहा है। लेकिन प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग बूथ नहीं होने से हितग्राहियों की कतार लंबी हो रही है।
- अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को टोकन दिया जाता है। लेकिन बुजुर्गों को टीका लगाने के लिए पंजीयन के बाद टोकन जैसी व्यवस्था का अभाव है। बैठने के लिए कुर्सियां भी पर्याप्त नहीं है।
पूर्व मंत्री, आइजी, एसपी ने लगवाया टीका
कोरोना का टीका लगवाने हितग्राही लगातार बढ़ रहे है। बुधवार को प्रत्येक केन्द्र में टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ी। अतिविशिष्ट लोगों ने भी टीका लगवाया। विक्टोरिया अस्पताल में पूर्व राज्य मंत्री शरद जैन ने पहुंचकर टीका लगवाया। पुलिस लाइन अस्पताल में आइजी भगवत सिंह चौहान और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दूसरा टीका लगवाकर कोरोना टीकाकरण का कोर्स पूरा किया।
Published on:
11 Mar 2021 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
