18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम की मार पर भारी Covid 19 vaccination

-जिले के 20 केंद्रों पर हो रहा Covid 19 vaccination

less than 1 minute read
Google source verification
Covid 19 vaccination

Covid 19 vaccination

जबलपुर. कोरोना से बचाव को टीकाकरण (Covid-19 vaccination) अभियान के तहत सोमवार से जिले के 20 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हुआ। मौसम में आए बदलाव के चलते शुरूआत में गति भले धीमी रही पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोग बताए गए केंद्रों पर पहुंचने लगे।

बता दें कि जिन हेल्थ वर्कर्स को सोमवार को टीका लगना था उन्हें रविवार को ही उन्हें एसएमएस से सूचना दे दी गई थी। स्वास्य विभाग की टीम ने सभी संबंधित स्वस्थ्यकर्मियो से व्यक्तिगत रूप से फोन से बात भी कर ली थी। यहां यह भी बता दें कि सोमवार को विक्टोरिया जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सुखसागर मेडिकल कॉलेज, मेट्रो अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, बरेला, पनागर, मझौली, कुंडम, शहपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर, सीसीएचसी मनमोहन नगर, सेंट्रल रेलवे अस्पताल, रानी दुर्गावती यूपीएसची, मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, अनंत हॉस्पिटल, जामदार हॉस्पिटल में हेल्थ वर्कर को टीके लगाए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया के अनुसार टीकाकरण के लिए हेल्थ वर्कर्स में उत्साह नजर आ रहा है। शुरुआती दौर में जरूर लक्ष्य की तुलना में कम हेल्थ वर्कर टीका लगवाने पहुंचे थे, लेकिन पहली डोज लेने के बाद लाभांवित हेल्थ वर्कर की रिपोर्ट ने टीकाकरण के प्रति रुझान बढ़ा दिया है।

उन्होंने बताया कि वह खुद वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं, जिसके बाद शारीरिक व मानसिक रूप से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई बल्कि पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया का कहना है कि सोमवार को टीकाकरण अभियान अपना लक्ष्य पूर्ण कर लेगा।