17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रेत खनन में हाई फाई डिवाइस का प्रयोग, पुलिस ने जब्त की दो मोटरबोट

- 16 ड्रम व 15-15 फिट के 7 लोहे के पाईप भी जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध खनन

अवैध खनन

जबलपुर. रेत खनन का अवैध धंधा हाई फाई हो चला है। अब हाई फाई डिवाइस वाले मोटर बोट का इस्तेमाल किया जाने लगा है इस काले कारोबार में। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस बड़े स्तर के अवैध खनन का भी पर्दाफाश कर दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो हाई फाई डिवाइस वाली मोटर बोट को जब्त कर लिया है। अब अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को भी सूचित किया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली कि पनागर क्षेत्र के हिरण नदी के इमलिया घाट पर मोटर बोट में हाई-फाई डिवाइस लगाकर रेत निकाली जा रही है। इस पर थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी ने साथियों संग घेराबंदी करते हुए दबिश दी। इस दौरान हिरण नदी के इमलिया घाट पर मोटर बोट मे फिट हाई-फाई डिवाईस के माध्यम से पाईप के सहारे घाट के किनारे रेत निकाली जा रही थी। पुलिस को देखकर अवैध उत्खनन के कार्य मे लगे सभी व्यक्ति भाग निकले। ऐसे में पुलिस ने मौके से हाई-फाई डिवाइस लगी हुई 02 मोटरबोट,16 ड्रम व 15-15 फिट के लोहे के 7 पाईप जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये है आंकी जा रही है को जप्त कर लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों मोटरबोट दीपू पटैल निवासी सिंगलदीप की है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। बता दें कि दीपू पटेल पूर्व में भी रेत का अवैध उत्खन्न एवं परिवहन करते हुए पकड़ा जा चुका है।

इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी पनागर आर.के.सोनी, उप निरीक्षक आकाशदीप, उप निरीक्षक अम्बुज पांडेय, प्रधान आरक्षक संतोष पांडेय, आरक्षक विनय जयसवाल, लवकुश, रामाशीष, नरेंद्र मौजूद रहे।