scriptहाईकोर्ट जज वंदना कसरेकर का निधन, मृत्यु के कारण का अभी खुलासा नही | High court judge Vandana Kasrekar died, death not yet disclosed | Patrika News

हाईकोर्ट जज वंदना कसरेकर का निधन, मृत्यु के कारण का अभी खुलासा नही

locationजबलपुरPublished: Dec 13, 2020 01:52:40 pm

Submitted by:

Lalit kostha

शाम को होगा अंतिम संस्कार
 

court_news.jpg

death

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में पदस्थ जस्टिस वंदना कसरेकर का रविवार की सुबह इंदौर के मेदांता अस्पताल मे निधन हो गया है। इसके बाद विधि जगत में शोक की लहर छा गई।उनका जन्म 10 जुलाई, 1960 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था।
सूत्रों के अनुसार इंदौर के स्नेहलतागंज निवासी वंदना कसरेकर ने इंदौर के जीडीसी कॉलेज से बीएससी उत्तीर्ण करने के बाद शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से एलएल-बी. उत्तीर्ण की। 1980 के दशक में वकालत आरम्भ करने के बाद वे काफी समय तक हाईकोर्ट में नियमित तौर पर वकालत करती रही थी। इस दौरान उन्होंने सिविल व सर्विस के मामलों में दक्षता हासिल की। वे छह साल पहले 2014 मे हाईकोर्ट जज बनी।
उन्हें कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 3-4 दिन पहले उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की चर्चा चल रही थी, किंतु उन्हें नही ले जाया जा सका था। रविवार की सुबह करीब 11.30 बजे मेदांता में उन्होंने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। अभी ये स्पष्ठ नही हो पाया है कि मौत कोरोना से हुई है या अन्य किसी कारण से। आज शाम तक उनका अंतिम संस्कार होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो