16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाईओवर से 35 फीट नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

सिहोरा में मझौली बायपास पर रविवार देर रात हादसा, दो घायलों में एक गम्भीरसिहोरा में आयोजित चौक समारोह में शामिल हुए थे युवकदेर रात ढाबे से चाय पीकर सभी घर लौट रहे थे

2 min read
Google source verification
High speed car falls 35 feet below flyover, three killed

High speed car falls 35 feet below flyover, three killed

जबलपुर.राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सिहोरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 35 फीट नीचे गिर गई। दुर्घटना मझौली बायपास पर रविवार रात करीब दो बजे हुई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीन युवकों की मौक पर ही मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य युवक घायल हैं। इसमें से एक की हालत नाजुक है। उसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती किया गया है। मृतकों में शेखर ठाकुर, अखिलेश ठाकुर और सनी पटेल शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार सिहोरा में वार्ड नम्बर-6 निवासी रूप सिंह ठाकुर के परिवार में चौक समारोह रविवार को जैन धर्मशाला में था। सभी उसमें शामिल होने पहुंचे थे। वहां से रात में रूप सिंह ठाकुर का बेटा महावीर चौक निवासी शेखर ठाकुर (30) अपने दोस्त वार्ड नम्बर-8 अद्दू मोहल्ला निवासी अखिलेश ठाकुर (18), लखनपुर लटूआ निवासी सनी पटेल (21), वार्ड नम्बर-8 ब्राम्हणपुरा निवासी सोनू गुप्ता (28), वार्ड नम्बर-6 महावीर चौक निवासी रिंकू माली (25) के साथ चाय पीने के लिए मनसकरा ढाबे पर गए। रात में लगभग 1.45 बजे चाय पीकर सभी घर लौट रहे थे। तभी मझौली बायपास के पास हादसा हुआ।
25 फीट तक रेलिंग टूटी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार एमपी-20 सीई शेखर चला रहा था। मझौली बायपास पर फ्लाईओवर के पास कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की 25 फीट तक रेलिंग को तोड़ते हुए निकल गई। कार पुल से करीब 35 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी। कार सवार को सिर सहित अन्य हिस्सों में गम्भीर चोट आई। रिंकू माली का पैर कुचल गया। सोनू को पसली में चोट आई है।
खुशियों वाले घर में छाया मातम
रविवार की रात तक वार्ड नंबर 6 में जिस घर में खुशी का माहौल था, वहां दुर्घटना की सूचना मिलते ही मातम छा गया। परिजन को अपनों के खोने की सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। ठाकुर परिवार के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था उनके परिवार का एक लडक़ा अब इस दुनिया में नहीं है।
पीएम के बाद अंतिम संस्कार
दुर्घटना में मृतक तीनों युवकों का सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। शेखर और अखिलेश की अंत्येष्टि सिहोरा में हुई। सनी की अंत्येष्टि उसके गांव में हुई। दुर्घटना की सूचना और युवकों की मौत से स्थानीय लोग भी गम में डूब गए। इधर, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।