19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन स्कूल बस में बैठे बच्चे को मोबाइल पर लाइव देख सकेंगे पेर्रेंट्स

बस ऑपरेटरों को हिदायत दी कि वे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का सही तरीके से पालन करें और बसों में बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें

2 min read
Google source verification

image

Lalit Kumar Kosta

Jul 09, 2017

High tech school bus,teacher affair student, High

High tech school bus,teacher affair student, High tech school buses,school bus with GPS and cctv, traffic police live video, school bus, school students love teacher

जबलपुर। शहर में संचालित स्कूल बसों में जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में लगभग 70 बसों की चेकिंग की गई। इन बसों में देखा गया कि GPS और सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। मौके पर एएसपी ट्रैफिक संदीप मिश्रा डीएसपी ट्रैफिक मनोज खत्री टीआई ट्रैफिक हेमंत बरहैया मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पहुंचे एएसपी सूरज वर्मा ने बस ऑपरेटरों को हिदायत दी कि वे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का सही तरीके से पालन करें और बसों में बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। जिसके अंतर्गत अभिभावकों को बसों में सफर कर रहे अपने बच्चों पर निगरानी रखने में तकनीकी मदद मिल सके।


शहर में लगभग 504 स्कूली वाहन पंजीकृत है। अभी 100 बसों में ही जीपीएस और सीसीटीवी लगने हैं। पत्रिका द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज ट्रैफिक पुलिस की एक बात सामने आई। ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि हुए आगे भी इस तरह की चेकिंग करेंगे स्कूल के सामने बच्चों को बैठाने वाली बसों की भी चैकिंग करेंगे। जिस बस में GPS हो CCTV नहीं मिलेगा उस बस का पंजीयन निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग से अनुशंसा करेंगे।


नियमानुसार उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक टीआई हेमंत बरहैया ने बताया कि लगातार स्कूली बसों पर नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस फरवरी से ही स्कूली बसों में जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर प्रयास कर रही है। सारे स्कूल प्रबंधन से उनके यहां संचालित स्कूल वाहनों की सूची मांगी गई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने स्कूल बस के सीसीटीवी को कण्ट्रोल रूम में जोड़ने के निर्दश दिये है।

ये भी पढ़ें

image