14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे सडक़ बनी ‘थाने का मालखाना’

माढ़ोताल में जब्ती के वाहन सडक़ पर, तिराहे पर लग रहा जाम

2 min read
Google source verification
 Highway station 'Malakhana'

माढ़ोताल में जब्ती के वाहन सडक़ पर, तिराहे पर लग रहा जाम

जबलपुर. दमोहनाका से बायपास को जोडऩे वाले माढ़ोताल तिराहा थाने का मालखाना बन गया है। माढ़ोताल थाने में वाहन रखने की जगह नहीं है, जिससे ये जब्ती के वाहन सडक़ पर खड़े किए जा रहे हैं। इन वाहनों के जमावड़े से तिराहे पर जाम के हालात बन रहे हैं। उधर, सडक़ पर पसरे अतिक्रमण और अवैध पार्र्किंग से कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर दुर्घटना की आशंका है।

माढ़ोताल चौकी को अपडेट करने के बाद इसे थाना बनाया गया है। यह चौकी पहले कटंगी और पाटन जाने वाले रास्ते के बीच में थी। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने की दृष्टि से इसका विस्तार करके थाना बनाया है और इसे पाटन रोड के किनारे जगह दी गई है। यहां हालत यह है कि थाने के बरांडे में टेबल डालकर स्टॉफ बैठता है। थाने के अन्य कमरों में टीआई, लॉकअप सहित अन्य जगह बनाई गई है। हालत यह है कि यहां जब्त की गई सामग्री, दो पहिया वाहन थाने के परिसर में डाल दिए जा रहे हैं।

डम्पर व अन्य वाहन सडक़ पर लगाए
पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए भारी वाहन सडक़ पर खड़े कर दिए गए हैं। हालत यह है कि यहां थाने के सामने सडक़ पर दो वाहनों में एक ट्रक और एक डम्फर है। इसके अलावा दो छोटे मालवाहन भी जब्ती के दौरान यहां लाकर खड़े किए हैं। मौजूदा हालत यह है कि सडक़ के दोनों ओर वाहन खड़ा करने की वजह से सडक़ के बीच में मात्र दस से पन्द्रह फीट की जगह बची है।

कॉलोनी मोड़ खतरनाक
थाने से चंद कदमों पर विजयनगर की ओर जाने वाले सडक़ का मोड़ है। यहां वाहनों के जमघट की वजह से यह खतरनाक हो गया है। जानकारों का कहना है कि विजयनगर से शार्ट कट रास्ता होने की वजह से यह सबसे व्यस्ततम रोड हो गई है। यहां वाहनों का सतत आवागमन है, एेसे हालात में वाहनों की मौजूदगी और सामने से आने वाले वाहनों की वजह से यहां जाम के हालात पल-पल में हो रहे हैं।

कब्जाधारी कर रहे प्रभावित
थाने के किनारे यहां चाय-पानी के ठेले वालों ने कब्जा कर लिया है। इससे यहां आने वाले लोगों के वाहन सडक़ पर पार्क किए जा रहे हैं। सडक़ पर वाहन पार्र्किंग और जब्ती के वाहनों की वजह से यहां हमेशा भीड़ रहती है और सडक़ बाधित हो रही है।

- नया थाना बनना प्रस्तावित है। जब्ती के सामान तो ठीक स्टॉफ के लिए भी जगह कम पड़ रही है। थाना बनने तक यह परेशानी तो रहेगी ही।
रीना पांडे, थाना प्रभारी, माढ़ोताल