
hindi news bulletin 4 sepember jabalpur madhya pradesh india zee news aaj tak hindi samachar
हंगामा करने से पहले पुलिस ने युकां नेता को दबोचा, न्यायालय ने भेजा जेल, ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता का मामला
ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से अभद्रता करने के आरोपित युवक कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष शशांक दुबे ने रविवार को समर्थकों के साथ मालवीय चौक पर हंगामा करने का प्रयास किया। हालांकि, हंगामा व प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने उन्हें व उनके समर्थकों को दबोच लिया। कागजी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दुबे को जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक थाने के एसआई भगत सिंह, एसआई एसएल धुर्वे व आरक्षक शैलेष गौतम समेत ट्रैफिक पुलिस के अन्य अधिकारी और जवान मालवीय चौक पर गुरुवार को तैनात थे। दुबे की सड़क पर खड़ी कार (एमपी २० सीई ००२६) हटवाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हटी। तब अधिकारियों के आदेश पर आरक्षक शैलेष गौतम ने गाड़ी का वीडियो बनाना शुरू किया। तभी दुबे समर्थकों के साथ पहुंचे और वीडियो बनाने पर आपत्ति करते हुए आरक्षक गौतम से अभद्रता की थी। शशांक दुबे पर आरक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विधायक ने दिया धरना, चौबीस घंटे में शुरू हुआ सड़क निर्माण का काम,
कांग्रेस विधायक तरुण भनोत द्वारा नगर निगम और शहर सरकार द्वारा उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शनिवार को गढ़ा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन एवं धरना दिया गया था। इसके बाद जिम्मेदारों ने उन्हें सड़क निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया था। विरोध प्रदर्शन के चौबीस घंटे में ही नगर निगम ने सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया है। इससे शहर में एक और नई सड़क की सौगात मिल रही है। इस अहम सड़क के बन जाने के बाद आने-जाने की सुविधा बढ़ जाएगी। शहर के गड़ा इलाके से यह सड़क बन रही है। गड़ा के गौतम की मढिय़ा से कछपुरा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहां मिट्टी डालने का के काम के साथ ही सड़क बनना शुरु हो गई है।
खुली टंकी में गिर रहा कचरा, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं, सिहोरा में टंकी से घरों में हो रही सीधी जलापूर्ति,
सिहोरा नगर के 11 वॉर्डों को जलापूर्ति करने वाली पानी खुली पानी की टंकी में कचरा गिर रहा है, लेकिन टंकी में कचरा और दूसरी चीजें गिरने के लिए नगर पालिका प्रशासन की क़ोई व्यवस्था नही की है। टंकी में आने वाले पानी को सीधी घरों में सप्लाई कर दिया जाता है। ऐसे में पीलिया और अन्य बीमारियों का खतरा बन गया है।जानकारी के मुताबिक सिहोरा के वॉर्ड नंबर 2 स्थित करीब एक लाख गैलन क्षमता वाली 45 साल पुरानी पानी की टंकी का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। नगर पालिका प्रशासन ने क्षतिग्रस्त टंकी को सुधार कार्य के लिए टेंडर बुलवाए। ठेकेदार ने जूलाई माह से काम शुरू किया। डोम बनाने के दौरान ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया। जिसके कारण पूरी टंकी खुली पड़ी है।
जबलपुर में होगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं, 63 वी राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2017 का शुभारंभ आज
63 वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2017 का शुभारंभ ४ सितंबर से होगा। इस राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता प्रतियोगिता का उद्घाटन पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में दोपहर 2-00 बजे होगा। राज्य खेलों में किक बॉक्सिंग और हॉकी के मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में 10 संभागों के 720 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता से शहर में खेल प्रतिभाओं को उचित मंच तो मिलेगा ही, साथ में अन्य जिलों से आने वाले खेल प्रेमियों द्वारा यहां के खेलों के प्रति रुझान भी बढ़ेगा। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है।
स्थानीय बादलों से आस बारिश का सिस्टम दूर, नदियों का जल स्तर हुआ कम, सीजन में कुल बारिश ७८५.९ मिमी
बारिश का सिस्टम दूर होने से जबलपुर और आस-पास के क्षेत्रों में दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। वहीं कम बारिश के चलते नदियों का जल स्तर बहुत कम हो गया है। गर्मी के जैसे हालात नदियों में दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण राजस्थान पर ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना है। बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव है। दो दिन बाद ही पता चल पाएगा कि इसके असर से बारिश होगी या यह सिस्टम भी कमजोर पड़ जाएगा। उधर, मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक आरके दत्ता के अनुसार स्थानीय बादलों से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। शहर में रविवार को दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई। हल्की धूप निकलने से अधिकतम तापमान ३२.१ और न्यूनतम तापमान २४.५ डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह और शाम की आद्र्रता क्रमश: ७३ और ५९ प्रतिशत रही। पश्चिमी हवाएं भी ४ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं।
मेले में बने नए आधार, सैकड़ों ने कराया सुधार, कलेक्ट्रेट में लगा आधार मेला, दिनभर रही भीड़
रविवार को कलेक्ट्रेट में लगे आधार मेला लगा, यहां आधार कार्ड के नए पंजीयन से लेकर पुराने कार्ड में त्रुटि सुधार व बायोमेट्रिक सुधार के लिए सुबह से देर शाम तक आवेदकों की भीड़ लगी रही। ११०० से ज्यादा आवेदकों की समस्या का निदान किया गया। जिले के लोगों की आधार कार्ड सम्बंधी समस्याओं का एक ही स्थल पर निराकरण के लिए कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस टीम ने यह आयोजन किया। डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस मैनेजर चित्रांशु त्रिपाठी ने बताया कि दो आधार वेंडर की तैनाती बच्चों के आधार पंजीयन के लिए की गई थी। इसी तरह से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या पता सुधार के लिए दो और बायोमेट्रिक पहचान संबंधित अपडेशन का कार्य आठ आधार वेडरों ने किया।
दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु, मंदिरों-पंडालों में विविध अनुष्ठान
जबलपुर. शहर में गणेश उत्सव की धूम है। भक्तिमय धुन और सड़कों पर रंग बिरंगी रोशनी की चकाचौंध के बीच रविवार देर रात तक गणेश प्रतिमाओं के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। मंगलवार अनन्त चतुर्दशी से मूर्तियों का विसर्जन शुरू होगा। हालांकि कुछ स्थानों पर विसर्जन शुरू भी कर दिया गया है। गणेश मंदिरों व पंडालों में विभिन्न अनुष्ठान किए जा रहे हैं। सिद्ध गणेश मंदिर ग्वारीघाट में भगवान गणेश का सहस्त्रार्चन किया गया। सुप्तेश्वर गणेश मंदिर ग्वारीघाट में रविवार शाम भक्तों ने महाआरती की। गणेश मंदिर एमपीईबी में सुबह शाम धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। ग्वारीघाट के राजा गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में रजत गणेश प्रतिमा के समक्ष श्रीमद् भागवत कथा हो रही है। आज भी लोग गणेश पंडालों में प्रतिमाओं के दर्शन को बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
Published on:
04 Sept 2017 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
