scriptHIV पॉजिटिव के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने खोले रोजगार के द्वार, जानिए क्या है योजना… | HIV positive will get work under MNREGA | Patrika News

HIV पॉजिटिव के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने खोले रोजगार के द्वार, जानिए क्या है योजना…

locationजबलपुरPublished: Jul 28, 2020 04:47:04 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास विभाग मिल कर योजना को देंगे मूर्त रूप

एचआईवी पॉजिटिव (प्रतीकात्मक फोटो)

एचआईवी पॉजिटिव (प्रतीकात्मक फोटो)

जबलपुर. वो दिन अब दूर नही जब सामान्य लोगो की ही तरह एचआईवी पॉजिटिव भी काम कर सकेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए खास योजना शुरू करने का निर्णय किया है। इस योजना को एड्स नियंत्रण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिल कर मूर्त रूप देंगे। दोनों विभागों के बीच इसे ले कर करार हो गया है।
योजना के तहत प्रदेश भर के एड्स पॉजिटिव लोगों को मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा। इस योजना से वे लोग ही जुड़ पाएंगे जो शारीरिक रूप से सक्षम हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तय किया है कि एचआइवी पॉजिटिव की पहचान नहीं छिपाई जाएगी पर उनकी बीमारी का जिक्र कहीं नहीं होगा। सामान्य व्यक्ति की तरह वह मनरेगा में काम करते रहेंगे। जिला पंचायत और स्वास्थ्य विभाग मिलकर ग्राम पंचायतों में एक अभियान चलाएंगे जिसमें ऐसे एचआइवी व्यक्तियों की खोज होगी जो इस बीमारी से पीड़ित हैं और वह बेरोजगार हैं। अभियान के तहत सूची तैयार होगी इसके बाद बेरोजगार एचआइवी पीड़ित व्यक्ति का जॉब कार्ड और फिर काम दिया जाएगा। यहां बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 550 एचआइवी पीड़ित हैं।
“विभाग के निर्देश मिलते ही जिला सीईओ को निर्देश भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मदद लेकर सूची तैयार की जाएगी जिसमें एचआइवी पॉजिटिव व्यक्तियों को मनरेगा से काम दिया जाएगा।”–प्रियंक मिश्रा, सीईओ, जिला पंचायत
“अच्छी पहल है इसके लिए जिला पंचायत की हर संभव मदद की जाएगी। सर्वें किया जाएगा जिसमें पीड़ितों की खोज की जाएगी।”-डॉ. नमिता पाराशर, प्रभारी, एआरटी सेंटर मेडिकल कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो