जबलपुर। होली को लेकर शहर के लोगों में गजब का उत्साह है। फाल्गुन पूर्णिमा पर परम्परागत रूप से मंगलवार की रात शहर में एक हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन हुआ। गली-मोहल्ले, चौक-चौराहों से लेकर प्रमुख सडक़ों पर होली के गीत गूंज रहे हैं। स्कूल-कॉलेज-दफ्तर, सामाजिक-राजनीतिक और अन्य संगठनों से लेकर सडक़ों तक मंगलवार दोपहर से रंग- गुलाल उडऩा शुरू हो गया था। स्कूल और कॉलेजों में छात्रों ने जमकर होली खेली। कोरोनाकाल के बाद पहली बार इस वर्ष लोग खुलकर पर्व मना रहे हैं।