29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Offer : ऑनलाइन शॉपिंग में होली पर मिल रहे हैं कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट

ऑनलाइन शॉपिंग में होली पर मिल रहे हैं कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट

2 min read
Google source verification
Lockdown in Raipur

लॉकडाउन में अमेजन-फ्लिपकार्ट को होम डिलीवरी की कलेक्टर ने दी छूट, चैंबर की मांग के बाद CM ने लगाई रोक

जबलपुर. होली की हुड़दंग के दिन करीब का आ रहे हैं। होली के लिए शहर का बाजार धीरे-धीरे सज रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन बाजार में होली की रंगत दिखने लगी है। ऑनलाइन सामान समय रहते घर पहुंच जाए। इस कारण अभी से ही लोग सामानों की ऑनलाइन खरीदी करने में जुट गए हैं। होली फेस्टिवल को ध्यान रखते हुए तरह-तरह के आइटम्स ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर देखना स्टार्ट हो चुके हैं। खासतौर पर युवाओं और बच्चों की पसंद का ध्यान रखते हुए कई तरह के आइटम आ गए हैं। इसके साथ ही हर्बल गुलाल से लेकर पिचकारी भी ऑनलाइन मार्केट में आ चुकी है। मनचाहे सामानों पर वन क्लिक करते ही आप सारी चीजें होली से पहले अपने घर पर मंगवा सकते हैं। शहर के लोग भी ऑनलाइन खरीदी में जुट गए हैं। खासतौर पर यूथ ऑनलाइन खरीदी कर रहा है, क्योंकि उन्हें ऑनलाइन बाजार में कई तरह के डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं।

सरप्राइज डिलीवरी के लिए
सिटी में यंगस्टर्स अब अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए सरप्राइज करने का काम कर रहे हैं। इसके लिए अब रंग-गुलाल और कोटेशन टी-शर्ट के साथ मिठाइयां और गुझिया भी ऑनलाइन डिलिवरी के रूप में भेजी जा रही है।

कस्टमाइज टीशर्ट की बुकिंग
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने कस्टमर के लिए होली पर स्पेशल तोहफे दे रही है। इसके तहत कस्टमाइज टी-शर्ट लॉन्च की गई है। इसके चलते फैमिली के हर मेंबर्स के हिसाब से होली प्रिंट की टीशट्र्स मिल रही हैं। अपने फेवरेट कोटेशन के साथ होली सेलिब्रेट करने के लिए सिटी यूथ अपनी फ्रेंड्स लिस्ट और फैमिली के हिसाब से टीशर्ट ऑर्डर पर बनवा रहे हैं। यंग कपल्स के साथ यंगस्टर्स के बीच भी इन टीशर्ट की डिमांड है।

हर्बल गुलाल से लेकर पिचकारी भी
ऑनलाइन शॉपिंग में हर्बल गुलाल और रंग भी मिल रहे हैं, जो कि मार्केट के प्राइज के अकॉर्डिंग डिस्काउंट रेट में पसंद किए जा रहे हैं। यूजर्स की मानें तो आजकल हर्बल गुलाल का ट्रेंड जबरदस्त है और ऑनलाइन बाजार में तरह-तरह के रंगों और गिफ्ट पैक में गुलाल मिल रहे हैं। इसमें कैश बैक अपनाने से और भी कम दाम में चीजें मुहैया हो रही हैं।

Story Loader