जबलपुर। डायरेक्टर जनरल होमगाड्र्स वीके सिंह ने बुधवार को मप्र हाईकोर्ट में बताया है कि होमगाड्र्स जवानों को पुलिस के समान वेतनमान व अन्य सुविधाएं देने के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जा चुका है। डीजी होमगाड्र्स का जवाब न आने पर कोर्ट ने उन्हें तलब किया था। जस्टिस एसके सेठ की बेंच ने इस पर उनके खिलाफ चल रहा अवमानना का प्रकरण समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।