28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश में हो सकती है पैरों में ये खतरनाक परेशानी, अपनाएं ये घेरलू उपाए

बारिश में हो सकती है पैरों में ये खतरनाक परेशानी, अपनाएं ये घेरलू उपाए  

2 min read
Google source verification
foot.png

home tips: rainy season fungal

जबलपुर। बारिश में भीगना, ड्राइविंग करना सभी को अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते कि इससे होने वाला इंफेक्शन बहुत नुकसानदायक होता है। इस मौसम में बाहर तरह तरह के पानी के संपर्क में आने से ये इंफेक्शन होता है। इसके अलावा एलर्जी भी हो सकती है। इंफेक्शन को दूर रखने के लिए घरेलू उपायों का उपयोग किया जा सकता है।

सही हो फुटवेयर -
बारिश के मौसम में फुटवियर का सही चुनाव करना बेहद जरूरी है। इस मौसम में ऐसे जूते चप्पल पहने जिसमें पैर की उंगलियां ओपन रहें और पैरों में पसीना या पानी रुकने की संभावना ना हो। यह फंगल इन्फेक्शन को रोकने में मदद करेगा।

पर्सनल हाइजीन का ख्याल
बारिश के मौसम में नहाना एक दिन भी न चूकें। इस मौसम में आप बाहर के गंदे पानी से लेकर सभी प्रकार की गंदगी के संपर्क में आते हैं इसलिए नहाना बेहद जरूरी ह।ै हो सके तो रोजाना गुनगुने पानी में एक चुटकी नमक डाल करना है इससे आप एलर्जी से भी बचेंगे।

पाउडर का इस्तेमाल
बारिश का मौसम नमी वाला होता है। कीटाणु और जीवाणु इसी नमी और पसीने वाले वातावरण में अधिक पैदा होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आपके पैर हमेशा सूखे रहें। पसीना और पानी में बार बार भीगने वालों को फुट पावडर का यूज करना चाहिए।

स्किन टोनिंग
इस मौसम में त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप दिन में दो बार त्वचा को टोन करें। जो न सिर्फ त्वचा को पुनर्जीवित करती है बल्कि इससे स्किन में एक चमक भी आती है।

ये भी करें-
इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए कुछ छोटे-छोटे टिप्स पर ध्यान देना जरूरी है। जैसे सबसे पहले आप कॉटन के कपड़ों को प्राथमिकता दें और आपके कपड़े बहुत अधिक टाइट फिटिंग के नहीं होने चाहिए। इसके अलावा आप परफ्यूम साबुन आदि का इस्तेमाल करने से बचें। यह भी फंगल इंफेक्शन इंफेक्शन का कारण बन सकता है।