जबलपुर. बरगी बांध के जलभराव क्षेत्र में पायली किसी द्वीप से कम नहीं लगता। मुख्यालय से 60 किमी दूर यहां पहुंचना जोखिम भरा है। प्रदेश सरकार खंडवा स्थित हनुवंतिया की तरह इसे भी पयर्टन क्षेत्र के रूप में विकसित कर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकती है।