18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी द्वीप से कम नही, पायली भी बन सकता है पर्यटन का टापू  

बरगी बांध के जलभराव क्षेत्र में पायली किसी द्वीप से कम नहीं लगता। मुख्यालय से 60 किमी दूर यहां पहुंचना जोखिम भरा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lali Kosta

Dec 26, 2016

dam

dam

जबलपुर. बरगी बांध के जलभराव क्षेत्र में पायली किसी द्वीप से कम नहीं लगता। मुख्यालय से 60 किमी दूर यहां पहुंचना जोखिम भरा है। प्रदेश सरकार खंडवा स्थित हनुवंतिया की तरह इसे भी पयर्टन क्षेत्र के रूप में विकसित कर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकती है।

ये चल रही कवायद
नियमित रूप से बरगी में एडवेंचर स्पोट्र्सके आयोजन काप्रयास हो रहा है
टूरिस्ट मेगा सर्किट के तहत कई कामचल रहे हैं
90 लाख से टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर का निर्माण
40 लाख से एम्फीथियेटर तैयार
30 लाख से पार्किंग निर्माण
40 लाख से डे-शेल्टर निर्माण
10 लाख से लैंड स्केपिंग
18 लाख से सिट आउट एरिया का विकास
70 लाख के स्पोट्र्स इक्विपमेंट
12 लाख के साइनेज डिस्पले बोर्ड
25 लाख के बोट शेड 30 पब्लिक एमिनिटी
40 लाख से लास्ट माइल कनेक्टिविटी
417 करोड़ की लागत से वाटर स्पोट्र्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है

ये भी पढ़ें

image