
Massive fire in district hospital of Morena
horrible fire : सोमवार देर रात नगर निगम की लापरवाही से लगातार लेमा गार्डन बिल्डिंग के सामने A और H ब्लॉक के सामने निगम के द्वारा अस्थाई कचरा घर बनाया गया है। जिसमें कल रात किसी शरारती तत्व के द्वारा कचरे में आग लगा दी गई। जिससे एक ट्रक जल कर स्वाहा हो गया। जिस आग को बिल्डिंग के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
horrible fire
स्थानीय लोगों के इस साहसिक कार्य के कारण बड़ी घटना होने से बच गई, वरना गाजी नगर झुग्गी बस्ती में आग लग जाती तो बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। पूर्व पार्षद ताहिर अली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही , उदासीनता के चलते लेेमा गार्डन में 2 जगह कचरा घर बना दिया गया है और हफ्तों कचरा नहीं उठाए जाता। स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इन कचरा डंपिंग जगह को बंद किया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
horrible fire
Updated on:
15 Apr 2025 10:43 am
Published on:
15 Apr 2025 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
