21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : बेलगाम ट्रक ने ली 10 लोगों की जान, दहल गए लोग- देखें वीडियो

कटनी-बड़वारा रोड पर सुबह हुआ हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो ऑटो को कुचला, हर तरफ मातम  

4 min read
Google source verification
horrible truck auto accident in katni mp

horrible truck auto accident in katni mp

जबलपुर। कटनी-बड़वारा रोड स्थित ग्राम मझगवां के समीप शनिवार सुबह करीब सवा १० बजे एक बेलगाम ट्रक ने १० लोगों की जिंदगी छीन ली। तेज रफ्तार ट्रक ने यहां सामने से आ रहे दो ऑटो को कुचल दिया। ऑटो पर सवार दस लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ऑटो में फंसे घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया। जनप्रतिनिधि और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है।

ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम निगहरा और हिरवारा समेत अन्य गांवों के लोग सुबह ऑटो क्रमांक एमपी २१ आर ०३४१ व एमपी २१ ३८४३ पर सवार होकर कटनी जा रहे थे। सुबह करीब सवा १० बजे मझगवां तालाब कटनी से उमरिया की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी २० एचबी ०८१२ के चालक ने पहले ऑटो क्रमांक एमपी २१ आर ०३४१ को जोरदार टक्कर मारी और फिर भागने के चक्कर में एमपी २१आर ३८४३ को भी कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना स्थल कटनी से करीब १२ किलोमीटर दूर एनएच-३१ पर स्थित है। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी सुबह से ही घटना स्थल पर मौजूद हैं।

ऑटो फंसे शव
ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उस पर सवार लोग ऑटो के अंदर ही फंसे रह गए। सड़क किनारे बैठे लोगों ने तुरंत मदद करके सभी को ऑटो से बाहर निकाला। उन्हें तत्काल कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने १० लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में निगहरा निवासी भैया उर्फ शिवा उम्र ढाई वर्ष, हिरवारा निवासी बलराम बर्मन उम्र 36 वर्ष, बिलगवां निवासी मोनू सोंधिया पिता संतोष सोंधिया उम्र 24 साल घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी गई है। घायलों का इलाज जारी है।

इलाज के लिए ले जा रही थी मां
ग्रामीणों ने बताया कि घायलों में ढाई साल के भैया उर्फ शिवा की हालत गंभीर है। शिवा के कान में गेहूं का दाना चला गया था। निगहरा निवासी उसकी मां नीलम उसे इलाज के लिए डॉक्टर के यहां ले जा रही थी। उसे क्या पता था कि आने वाले कुछ पलों में मां और बेटे की यूं दर्दनाक जुदाई हो जाएगी। ट्रक को जिस ऑटो ने कुचला उसमें बिलगवां निवासी संतोष झारिया भी सवार था। संतोष को कहीं खरोंच तक नहीं आई थी। वह घायलों की मदद में जुटा रहा। संतोष ने बताया कि हादसे के बाद उसकी आंखों में अंधेरा छा गया था। संतोष के साथ बिलगवां और हिरवारा ग्राम के युवक मोनू सोंधिया व बलराम मछली मारने के लिए कटनी के एक तालाब जा रहे थे। बताया गया है कि निगहरा के सभी लोग ऑटो पर सवार होकर मजदूरी करने कटनी जा रहे थे।

इन लोगों की मौत

मृतकों में निम्न लोग शामिल हैं -
- भीम बहेले पिता महेश बहेले, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम निगहरा थाना बडवारा
- सुनील पिता कंछेदी चौधरी, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ने निगहरा थाना बडवारा,
- कोदू बर्मन पिता गुलजारी बर्मन, उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम हिरवारा, थाना बडवारा
- रघुराई चौधरी पिता बाल गोविंद चौधरी, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम निगहरा थाना बडवारा
- बाबू चौधरी पिता उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम निगहरा थाना बडवारा
- नीलम सिंह पति राजेश सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम निगहरा थाना बडवारा
- रम्मू बर्मन पिता रामकरण बर्मन, 45 वर्ष, निवासी ग्राम निगहरा थाना बडवारा
- सुखराज चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम निगहरा थाना बडवारा
- झम्मन भूमिया, उम्र - ३८ वर्ष, निवासी ग्राम बिलगवां 38, थाना बड़वारा
- सुशील चौधरी पिता रमेश चौधरी, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम निगहरा थाना बडवारा


मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख की सहायता
हादसे की सूचना पर राज्यमंत्री संजय पाठव व विधायक संदीप जायसवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को इस भीषण हादसे से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के पररिजनों को एक-एक लाख व घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी।

टीआई ने की मदद
हादसे की सूचना पर कलेक्टर वीएस चौधरी, एसपी अतुल सिंह, एसडीएम राजेंद्र पटेल, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राजमणि बागरी, तहसीलदार अंतोनिया इक्का वानखेड़े, बड़वारा थाना प्रभारी सहित बरही थाना प्रभारी बड़वारा थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया गया है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय बरही थाना प्रभारी रवीन्द्र द्विवेदी वहां से गुजर रहे थे। ऑटो में फंसे व चीखते हुए लोगों को देखते हुए वे तुरंत उनकी मदद में जुट गए। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रवाना कराया। दोपहर बाद तक सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। खबर है कि ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक गांव में सात अर्थियां
मृतकों में सबसे ज्यादा संख्या निगहरा गांव के लोगों की है। बेलगाम ट्रक ने यहां के सात लोगों की जिंदगी छीन ली। इस खबर के बाद निगहरा गांव में मातम का माहौल है। भारी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। उस मार्मिक दृश्य की कल्पना ही लोगों की आंखें नम कर रही हैं, जिसमें इस एक गांव से सात अथियां निकाली जाएंगी। बताया गया है कि पोस्टमार्टम के बाद शव यहां गांव में लाए जाएंगे। सभी का एक ही मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। लोगों को शेड सेटरडे के रूप में यह दिन हमेशा याद रहेगा।


मजबूरी का सफर
ग्रामीणों के अनुसार कटनी और शहडोल ही नहीं आसपास के कई ग्रामीण मार्गों पर सवारी वाहनों की कमी है। लोगों को लोडिंग वाहनों तक पर बैठाकर लाया व ले जाया जाता है। ऑटो या अन्य छोटे यात्री वाहनों में बेतहासा ओवर लोडिंग की जाती है। जो ऑटो आज हादसे का शिकार हुआ, उस पर १८ यात्री सवार थे। तीन साल पहले नवरात्र पर सुर्की टैंक के पास एक ऑटो ट्रक में भिड़ंत हुई थी, जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालात यह बने थे कि वाहन को काटकर मृतकों के शवों को निकालना पड़ा था। इन हादसों से भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया। यात्री वाहनों की कमी बरकरार है।