
Horrific accident
Horrific accident : नागपुर-वाराणसी हाइवे पर मंगलवार सुबह सिहोरा के समीप ट्रैवलर की ट्रक से हुई भीषण टक्कर में सात यात्रियों की मौत हो गई। सभी तेलंगाना के निवासी थे, प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान कर लौट रहे थे। यह भीषण हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ, जो अचानक अपनी लेन को छोड़कर रॉन्ग साइड में घुस गया और ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैवलर ट्रक और पुलिया के रेलिंग के बीच फंस जाने से बुरी तरह पिचक गई। इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी टकराई पर कार सवार बाल-बाल बच गए।
दिल को दहला देने वाला यह हादसा मंगलवार सुबह 9 बजे के बाद हुआ। पुलिस के अनुसार तेलंगाना निवासी 9 लोग ट्रैवलर से महाकुंभ गए थे। वहां से स्नान कर वापस लौट रहे थे। जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर सिहोरा थाना के मोहला बरगी के समीप ट्रक नम्बर एमपी 20 जेडएल 9105 के चालक ने रॉन्ग साइड से घुसकर सामने आ गया और सामने से आ रही ट्रैवलर को टक्कर मार दी। ट्रक और पुलिया की रेलिंग के बीच ट्रैवलर के फंसकर पिचक जाने से सवार 9 लोग बुरी तरह से फंस गए। लोगों ने वाहन रोककर पीड़ितों की मदद की कोशिश की पर वाहन की बॉडी के क्षतिग्रस्त हो जाने से निकालना मुश्किल हो रहा था। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैवलर की बॉडी को तोड़ लोगों को बाहर निकलवाया पर तब तक सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। वहीं, दो घायल को पहले सिहोरा फिर जबलपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया।
बताया गया है कि महाकुंभ से तेलंगाना के और भी लोग लौट रहे थे, जिन्होंने रुककर मृतकों व घायलों के बारे में जानकारी लेकर संपर्क किया तो परिवार से बात हो गई। जो जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन की ओर से जारी सूची के अनुसार मृतकों में राजू, आनंद कंसारी, शशि कंसारी, मल्ला रेड्डी, रवि वैश्य बालकृष्ण श्रीराम और टीवी प्रसाद के रूप में पहचान परिजनों से बात के आधार पर की है। परिवार से बात करने वाले तेलंगाना के श्रद्धालु कल्लन प्रसाद ने भाषाई समस्या को हल करते हुए बताया कि मृतकों में कारोबारी और बैंक कर्मचारी थे, जो पांच दिन पहले तेलंगाना से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे।
पुलिस के मुताबिक जिस ट्रक से दुर्घटना हुई वह जबलपुर के व्यापारी का है और यहां से पुट्टी लोड करके ले जा रहा था। ट्रक के ओवरलोड होने की बात भी सामने आई है, लेकिन पुलिस ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। ओवरलोड होने की वजह से ही ट्रक चालक अपनी साइड को क्रास कर विपरीत साइड में घुस गया था और ट्रैवलर को टक्कर मारकर सात श्रद्धालुओं की जान ले ली।
Updated on:
12 Feb 2025 11:37 am
Published on:
12 Feb 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
