8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horrific accident : हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से चिपट गया ट्रैवलर, 7 लोगों मौत, दो गंभीर

Horrific accident : नागपुर-वाराणसी हाइवे पर मंगलवार सुबह सिहोरा के समीप ट्रैवलर की ट्रक से हुई भीषण टक्कर में सात यात्रियों की मौत हो गई। सभी तेलंगाना के निवासी थे, प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान कर लौट रहे थे।

3 min read
Google source verification
Horrific accident

Horrific accident

Horrific accident : नागपुर-वाराणसी हाइवे पर मंगलवार सुबह सिहोरा के समीप ट्रैवलर की ट्रक से हुई भीषण टक्कर में सात यात्रियों की मौत हो गई। सभी तेलंगाना के निवासी थे, प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान कर लौट रहे थे। यह भीषण हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ, जो अचानक अपनी लेन को छोड़कर रॉन्ग साइड में घुस गया और ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैवलर ट्रक और पुलिया के रेलिंग के बीच फंस जाने से बुरी तरह पिचक गई। इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी टकराई पर कार सवार बाल-बाल बच गए।

Horrific accident : 9 लोग ट्रैवलर से महाकुंभ गए

दिल को दहला देने वाला यह हादसा मंगलवार सुबह 9 बजे के बाद हुआ। पुलिस के अनुसार तेलंगाना निवासी 9 लोग ट्रैवलर से महाकुंभ गए थे। वहां से स्नान कर वापस लौट रहे थे। जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर सिहोरा थाना के मोहला बरगी के समीप ट्रक नम्बर एमपी 20 जेडएल 9105 के चालक ने रॉन्ग साइड से घुसकर सामने आ गया और सामने से आ रही ट्रैवलर को टक्कर मार दी। ट्रक और पुलिया की रेलिंग के बीच ट्रैवलर के फंसकर पिचक जाने से सवार 9 लोग बुरी तरह से फंस गए। लोगों ने वाहन रोककर पीड़ितों की मदद की कोशिश की पर वाहन की बॉडी के क्षतिग्रस्त हो जाने से निकालना मुश्किल हो रहा था। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैवलर की बॉडी को तोड़ लोगों को बाहर निकलवाया पर तब तक सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। वहीं, दो घायल को पहले सिहोरा फिर जबलपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया।

jabalpur murder case: इस भाजयुमो नेता ने पहुंचाई थी बीच सड़क चार की गर्दन काने वालों को बड़ी रकम

Horrific accident : महाकुंभ से तेलंगाना के और भी लोग लौट रहे थे

बताया गया है कि महाकुंभ से तेलंगाना के और भी लोग लौट रहे थे, जिन्होंने रुककर मृतकों व घायलों के बारे में जानकारी लेकर संपर्क किया तो परिवार से बात हो गई। जो जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन की ओर से जारी सूची के अनुसार मृतकों में राजू, आनंद कंसारी, शशि कंसारी, मल्ला रेड्डी, रवि वैश्य बालकृष्ण श्रीराम और टीवी प्रसाद के रूप में पहचान परिजनों से बात के आधार पर की है। परिवार से बात करने वाले तेलंगाना के श्रद्धालु कल्लन प्रसाद ने भाषाई समस्या को हल करते हुए बताया कि मृतकों में कारोबारी और बैंक कर्मचारी थे, जो पांच दिन पहले तेलंगाना से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे।

Horrific accident : पुट्टी लोड था ट्रक

पुलिस के मुताबिक जिस ट्रक से दुर्घटना हुई वह जबलपुर के व्यापारी का है और यहां से पुट्टी लोड करके ले जा रहा था। ट्रक के ओवरलोड होने की बात भी सामने आई है, लेकिन पुलिस ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। ओवरलोड होने की वजह से ही ट्रक चालक अपनी साइड को क्रास कर विपरीत साइड में घुस गया था और ट्रैवलर को टक्कर मारकर सात श्रद्धालुओं की जान ले ली।