26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horrific accident:पाटन-तेंदूखेड़ा हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, जबलपुर के युवक की मौत

27 मील के पास हुआ हादसा, युवती सहित दो घायल, जबलपुर में चल रहा इलाज

2 min read
Google source verification
accident.jpg

Horrific accident on Patan-Tendukheda highway

जबलपुर। तेंदूखेड़ा-पाटन स्टेट हाइवे पर 27 मील के पास मंगलवार को कंटेनर एचआर 38 जेड 9785 से तेज रफ्तार कार टकरा गई। दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के चिथड़े उड़ गए। हादसे में जहां चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती सहित दो लोग घायल हो गए। तेंदूखेड़ा पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

IMAGE CREDIT: patrika

पुलिस के अनुसार कार एमपी 20 सीडी 9007 को संगम कॉलोनी जबलपुर निवासी तनमय जैन (25) चला रहा था। वह संजय केटर्स परिवार का है। वहीं कार में सवार चेरीताल निवासी मोहित नायडू (22) और कचनार सिटी निवासी अदिति वर्मा (19) घायल हो गईं। हादसे की खबर पाकर मौके पर डायल-100 और तेंदूखेड़ा पुलिस पहुंची थी। दोनों घायलों को जबलपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है, लेकिन मोहित नायडू की हालत गम्भीर बनी हुई है।

IMAGE CREDIT: patrika

हादसा देख सन्न रह गए लोग-
इस हादसे को जिसने भी देखा सन्न रह गया। कार उछल कर रोड किनारे चली गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार की हालत देख उसमें सवार युवती सहित दो के बचने को भी लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पहुंच कर घायलों को निकाला और तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुंचाया था। वहां से युवती सहित दो जबलपुर रेफर किया गया। हादसे के बाद रोड पर लम्बा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने मुश्किल से खुलवाया। पाटन पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।