
accident
जबलपुर. नेशनल हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसा में एक सिपाही सहित चार लोगों की मौत हो गई वही 4 अन्य लोग घायल हो गये हैं। घटना जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र के फिल्टर प्लांट के पास की है जहां शुक्रवार रात लगभग साढ़े नौ बजे दो ट्रक और एक बाइक भीषण हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रक सडक़ से नीचे पलट गए।
ट्रकी की चपेट में आने से बाइक सवार एक पुलिस जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। पुलिस के अनुसार पुलिस लाइंस में पदस्थ आरक्षक जयराज ठाकुर की फॉरेस्ट के चैकपोस्ट पर ड्यूटी थी। रात लगभग साढ़े नौ बजे वे वन विभाग के कर्मचारी राजेश की बाइक एमपी 20 एमसी 5367 से मन्नू पटेल के साथ तिलवारा बायपास से अंधमूक बायपास की ओर जा रहे थे। फिल्टर प्लांट के पास दस चका ट्रक और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार आरक्षक जयराज और मन्नू भी ट्रकों की चपेट में आ गए। हादसे में जयराज और मन्नू समेत राम सिंह और एक अन्य को गम्भीर चोटें आई।
राहगीरों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों से आरक्षक समेत चार लोगों को मेडिकल ले जाया गया। वहां जयराज, मन्नू, राम सिंह समेत एक अन्य को मृत घोषित कर दिया गया। तिलवारा से अंधमूक की ओर जाने वाले मार्ग पर हादसे के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई। घटनास्थल से लेकर तिलवारा ब्रिज तक एक के पीछे एक कई वाहन खड़े थे।
हादसे की जानकारी लगते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, बरगी सीएसपी रवि चौहान समेत कई थानों का बल घटना स्थल पर पहुंच गया। ट्रैफिक क्लीयर कराने के बाद मेडिकल पहुंचे। हादसे की जानकारी लगते ही जयराज और मन्नू के परिजन मेडिकल पहुंचे। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दस चका ट्रक में अरहर की दाल लदी थी। वह कृषि उपज मंडी जा रहा था। दूसरे ट्रक में डस्ट लोड थी।
Published on:
27 Mar 2021 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
