
horror suicidal story of newly married woman
जबलपुर। शहर के धनवंतरि, जसूजा सिटी में मंगलवार को एक ऐसा मंजर सामने आया जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। जुबां से बस यही शब्द निकले कि यह तो हैवानियत की पराकाष्ठा है। दरअसल यहां एक २२ वर्षीय नवविवाहिता ने घर में फांसी लगा ली और पूरा परिवार इससे अनजान बना रहा। हैरानी की सबसे बड़़ी बात तो यह है कि नवविवाहिता का शव पहली मंजिल पर बने कमरे में तीन दिन तक फंदे पर झूलता रहा और नीचे पति व पूरा परिवार मौज करता रहा। वे नीचे खाते-पीते और आराम से सोते रहे। नवविवाहिता की बड़ी बहन के इस घर में पहुंचने के बाद जो राज खुला उसे देख और सुनकर लोगों का कलेजा कांप गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमरा खोलते ही निकली तेज बदबू
धनवंतरि नगर पुलिस के अनुसार जासूजा सिटी के पीछे रहने वाले सनी उर्फ यतेंद्र राजपूत की पत्नी स्मृति राजपूत 22 की उसके ससुराल में लाश मिली है। स्मृति की बड़ी बहन प्रियंका की सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर यतेंद्र के घर की जांच की थी। जांच में यतेंद्र के घर के प्रथम तल में एक कमरा बंद मिला था। जिससे दुर्गंध आ रही थी। इस कमरे को खुलवाया गया तो उसमें स्मृति का शव पंखे से झूल रहा था। शव पर कीड़े रेंग रहे थे। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि महिला की मौत करीब 3 दिन पहले हुई है।
पड़ोसियों तक नहीं लगी भनक
पुलिस जांच में इस घटना की हैवानियत भी सामने आयी है। जांच में पता चला है कि बहू ने जब ऊपर के कमरे में फांसी लगाली तो उसे छिपाने के लिए ससुराल वालों ने कमरे को ही बंद कर दिया। वे नीचे के कमरे में रहने लगे। जो पड़ोसी आते उन्हें वे नीचे के ही कमरे में बैठाते और वहीं उन्हें चाय-नाश्ता परोसते। उनके बिल्कुल सामान्य व्यवहार के चलते पड़ोसियों को घर में तीन दिन तक लाश छिपाकर रखें जाने की भनक तक नहीं लगी।
फोन पर बात नहीं कराने से हुआ शक
मृतका के भाई कृष्णा और पिता राजपूत के अनुसार वे स्मृति को रविवार से फोन कर रहे थे। लेकिन सुसराल वाले उससे उनकी बात नहीं करा रहे थे। स्मृति की कोई खबर नहीं मिलने की बात उन्होंने अपनी अधारताल निवासी उसकी बड़ी बेटी प्रियंका को बताई तो वह अपनी सहेली सृष्टि पांडे के साथ मंगलवार को सुबह 11 बजे छोटी बहन के जासूजा सिटी स्थित घर पर पहुंची। जहां, घर पर नीचे के कमरे में सनी उसकी मां व बहन पिंकी मौजूद थी। तीनों ने देखते ही प्रियंका को भरा-बुरा कहना शुरू कर दिया। उसे घर से तुरंत निकल जाने के लिए कहा। स्मृति के बारे में पूछने पर कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। प्रियंका और सृष्टि जबरन पहले मंजिल में बने कमरे की ओर बढ़ी तो उधर से तेज बदबू आयी। संदेह पर पुलिस को सूचना दी। ताला खुलवाया गया तो अंदर सृष्टि की लाश मिली।
दो साल पहले हुइ शादी
पुलिस के अनुसार सनी के दो साल पहले ही परिजात बिल्ंिडग के पास रहने वाले विजय राजपूत के साथ हुआ था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। पति सनी और सास मीना अक्सर प्रताडि़त करते हुए उससे मारपीट करते थे। इस प्रताडऩा को लेकर तीन बार महिला थाने में भी शिकायत की गई। लेकिन शिकायत के बाद ससुराल वाले हर बार दबाव बनाकर समझौता कर लेते थे।
तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार
मृतका के अंतिम संस्कार के दौरान काफी देर तक गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपित पति सनी को दाह संस्कार के लिए लेकर नहीं आ रही थी। लेकिन परिवारवालों की मांग के बाद पुलिस अभिरक्षा में आरोपित पति घाट पहुंचा। फिर शाम करीब साढ़े छह बजे अंतिम संस्कार हुआ।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
पुलिस को जांच के दौरान कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पति व सास की प्रताडऩा के चलते आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच में लेकर पति सनी एवं सास के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विस्तृत विवेचना शुरू कर दी गई है।
Published on:
01 May 2018 10:06 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
