Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

working women के लिए जबलपुर में 31 करोड़ से बनेगा Hostel

हॉस्टल बनने से खासकर उन महिलाओं को राहत मिलेगी, जो बाहर से आकर शहर में नौकरी करती हैं।

2 min read
Google source verification
working women

working women

working women : शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने का दावा एक बार फिर से ‘नगर सरकार’ की ओर से किया गया है। इसके लिए शहर के 16 जोन, 79 वार्डों में सफाई व्यवस्था की बागडोर चार एजेंसियां सभालेंगी। दो और गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इनमें से एक निर्माणाधीन है। एक के निर्माण के लिए निविदा जारी की जानी है। इसकी स्वीकृति सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक में दी गई। अब शहर में छह गार्बेज स्टेशन हो जाएंगे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि कचरा ट्रांसफर स्टेशन अब कम समय में ज्यादा कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचाएंगे। इस व्यवस्था से डीजल खपत में कमी आएगी।

working women : एमआइसी की बैठक में निर्णय, सफाई पटरी पर लाने का ‘दावा’ 4 एजेंसियों को देंगे जिमा

working women : महिलाओं को मिलेगी हॉस्टल की सौगात

कामकाजी महिलाओं के लिए 31 करोड़ की लागत से हॉस्टल बनेगा। एमआइसी ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। बताया गया कि कामकाजी महिलाओं की समस्याओं के निराकरण को लेकर लबे समय से चर्चा चल रही है। कहा गया कि हॉस्टल बनने से खासकर उन महिलाओं को राहत मिलेगी, जो बाहर से आकर शहर में नौकरी करती हैं। इसके साथ ही तीन प्रमुख मार्गों के नामकरण को भी स्वीकृति मिली।

working women : तीन मार्गों का नामकरण

होमसाइंस कॉलेज मार्ग से मदन महल रेलवे स्टेशन तक के मार्ग का नाम शरदचंद्र तिवारी के नाम पर होगा। राइट टाउन स्थित धर्मायतन जैन मंदिर के मार्ग को भगवान महावीर स्वामी मार्ग व करमेता पाटन रोड स्थित ज्ञानायतन जैन मंदिर के प्रवेश मार्ग को भगवान आदिनाथ स्वामी मार्ग के नाम से नामकरण करने को एमआइसी ने मंजूरी दी। लीज के प्रकरणों में भी मेयर इन काउंसिल ने मंजूरी दी। बैठक में एमआइसी सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, अंशुल यादव, रजनी साहू, निगमायुक्त प्रीति यादव, अपर आयुक्त वीएन वाजपेयी, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त पीएन. सनखेरे, सहायक आयुक्त अंकिता बर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह शामिल थे।