जबलपुर. खूबसूरत पत्नी की चाह हर युवा करता है। इसके लिए वह आधुनिक मैट्रोमोनी साइट पर सर्च करता है। कई बार अच्छी दुल्हन उसे मिल जात हैं, लेकिन कई दफा इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। राज्य सायबर सेल की जबलपुर जोन की टीम ने फर्जी मैट्रोमोनी साइट के जरिए विधुर, तलाकशुदा लोगों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोचा है। गिरोह उन्हें हॉट एंड ब्यूटीफुल वाईफ का सपना दिखाकर अपना उद्देश्य पूरा करता था।
सायबर सेल ने छत्तीसगढ़ निवासी सरगना को दबोचा
फर्जी मैट्रोमोनी साइट चलाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
कई राज्यों में फैला था नेटवर्क, शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी

गिरोह का भांडाफोड़ होने के बाद आरोपी ने बिहार में खुद का ठिकाना बनाया हुआ था। गिरोह के गिरफ्तार गुर्गों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद सायबर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के ग्राम निनवा निवासी आरोपी 27 वर्षीय मनोहर लाल यादव को बिहार से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और बिहार से फर्जी मैट्रोमोनी साइट के ऑफिस चला रहा था। गिरोह का नेटवर्क मप्र सहित चार से ज्यादा राज्यों में फैला था। आरोपी के विरुद्ध भादंवि की धारा 419, 420, 468, 120-बी और आइटी एक्ट 66 डी के तहत प्रकरण दर्ज है। रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
बातों में फंसाकर साढ़े छह लाख रुपए ऐंठे
सायबर सेल में एसपी अंकित शुक्ला के अनुसार गुप्तेश्वर निवासी संजय सिंह ने शादी के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन के कुछ महीने बाद जीवन जोड़ी मैट्रीमोनी से फोन आया। साइट पर पांच हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने के बाद शादी के लिए लड़कियों के छायाचित्र भेजे गए। लडक़ी पसंद करने के बाद जीवन जोड़ी से लडक़ी का मोबाइल नम्बर दिया गया। लडक़ी ने खुद को रीवा निवासी तनुजा ठाकुर बताकर फोन पर बातचीत की। कुछ दिन तक बातचीत के बाद लडक़ी ने बातों के जाल में फंसाकर करीब साढ़े छह लाख रुपए एक बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद बातचीत बंद कर दी। तब संजय ने मामले की शिकायत सायबर पुलिस में की।

मोटे कमीशन का लालच देकर बनाया गिरोह
सायबर पुलिस ने गिरोह के कुछ गुर्गों को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से पकड़ा था। गिरफ्तार रायपुर निवासी समयलाल जायसवाल, दुर्ग निवासी राजेश जांगड़े और राजनांदगांव निवासी वीणा देवांगन एवं पूजा साहू ने पूछताछ में मनोहर लाल द्वारा फर्जी मेट्रोमोनी साइट चलाने की जानकारी दी थी। मेट्रोमोनी साइट में नौकरी पर उन्हें मोटा कमीशन का लालच दिया गया था। ये लोग अन्य मैट्रीमोनी साइट से लडक़े एवं लड़कियों की जानकारी चुराकर उन्हें फोन करके शादी का प्रलोभन देते थे। उसके बाद कॉल सेंटर के कर्मी ही खुद अलग-अलग नाम से विवाह योग्य उम्मीदवारों को अपनी बातों के जाल में फंसाते थे। उनसे अलग-अलग बैंक खातों में राशि जमा करा लेते थे।
इन साइट से धोखाधड़ी
जीवन जोड़ी,
बेस्ट मैट्रीमोनी
मैट्रीमोनी फॉर ऑल
4 शहर में थे ऑफिस
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
भिलाई (छत्तीसगढ़)
भागलपुर (बिहार)
मुजफ्फरनगर (उप्र)
सायबर पुलिस की समझाइश
मैट्रीमोनियल साइट्स पर व्यक्तिगत जानकारी समझदारी पूर्वक दें। मैट्रीमोनियल साइट्स की विश्वसनीयता की परख कर उनसे सम्वाद स्थापित करें। जिस मैट्रीमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया है उसी साइट से अग्रिम सम्पर्क स्थापित करें। विश्वास करने के पूर्व वीडियो कॉल करके तथा सम्बंधित के परिजनों से बात करके जांच परख लें।
ऐसा करने से बचें
फोन के माध्यम से दूसरी मैट्रीमोनियल का बताकर सम्पर्क करने वालों पर भरोसा न करें। बिना भौतिक सत्यापन किए भावनाओं में आकर अपरिचित व्यक्तियों को राशि ट्रांसफर न करें।किसी भी साइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।