25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ट्रिपलआईटी में हुआ हॉट कपल डांस, मच गई कैंपस में खलबली-देखें वीडियो

 सुर्खियां बटोरीं तो वो था स्टूडेंट्स का कपल पेपर डांस, इसमें एक से बढ़कर एक डांस हुए और कपल्स का हॉट अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय भी रहा

2 min read
Google source verification

image

Lalit Kumar Kosta

Jul 27, 2017

Hot and sexy indian Iit girls

indian Iit girls seductive dance, sexy indian Iit girls

जबलपुर। ट्रिपल आईटी के स्टूडेंट्स वैसे तो हमेशा ही सोशल साईट्स और यूट्यूब पर छाए रहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा इनके यहां होने वाले कार्यक्रमों के वीडियो और फोटो देखे व शेयर किए जाते हैं। इसी साल जबलपुर डुमना रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम में इंटर ट्रिपलआईटी टेक्नो फेस्ट का आयोजन हुआ था। जिसमें रोबो वॉर सहित दर्जनों प्रकार की एक्टिविटी देखने मिली थीं। इनमें सबसे ज्यादा यदि चर्चा या कहें सुर्खियां बटोरीं तो वो था स्टूडेंट्स का कपल पेपर डांस। इसमें एक से बढ़कर एक डांस हुए और कपल्स का हॉट अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय भी रहा।


इस दौरान कॉलेज कैम्पस और गैलरी के कोने-कोने में स्टूडेंट्स के लिए आयोजित एक्टिविटी में उनका हुनर देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में आयोजित डिबेट कॉम्पीटिशन में स्टूडेंट्स ने सोशल और एजुकेशनल टॉपिक्स पर तर्क-वितर्क दिए। वहीं बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट कॉम्पीटिशन में स्टूडेंट्स द्वारा बोतल के ढक्कन, फ्यूज बल्ब, प्लास्टिक बोतल का यूज करके अटै्रक्टिव चीजों को बनाया गया जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। रोबोवार में प्राइमरी स्टेज के बाद फाइनल राउंड के लिए भी स्टूडेंट्स ने दावेदारी दी।

अमेजिंग क्रिएटिव राइटिंग कॉम्पीटिशन में स्टूडेंट्स ने अट्रैक्टिव राइटिंग का नमूना पेश किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या में सोलो सिंगिंग और डांसिंग जैसे कॉम्पीटिशन और परफॉर्मेंस भी हुए। एलईडी मैट्रिक्स गेमिंग में स्टूडेंट्स का टैलेंट दिखाई दिया, क्योंकि बेहतरीन प्रोग्रामिंग के जरिए स्टूडेंट्स ने गेम्स डवलप किए।


फेस्ट के दौरान स्टूडेंट्स के लिए वन एक्ट का कॉम्पीटिशन सबसे लाजवाब रहा। इसमें स्टूडेंट्स ने डिफरेंट कलाकारों की एक्टिंग करते हुए मंच पर लोगों को खूब हंसाया। इस दौरान पार्टिसिपेंट्स ने कपिल, गुत्थी, पलक, पीके आदि की एक्टिंग की। इसके साथ ही मोनो एक्टिंग भी लाजवाब रही। जीनियस क्विज में स्टूडेंट्स ने टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग से जुड़े सवालों के साथ-साथ करंट अफेयर्स से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए।