जबलपुर

डिजिटल एरा में ऐसे सुरक्षित रखें अपना इंटरनेट, इन फिल्टर्स का करें यूज

डिजिटल एरा में ऐसे सुरक्षित रखें अपना इंटरनेट, इन फिल्टर्स का करें यूज

less than 1 minute read
Feb 12, 2020
INTERNET

जबलपुर. डिजिटल एरा में हम इंटरनेट के दिन पर दिन करीब होते जा रहे हैं। डिजिटल क्रांति इस कदर हर कही नजर आ रही है कि बिना किसी हिचक के हर कोई इंटरनेट यूजिंग में लगा हुआ है। लेकिन इंटरनेट के जरिए ही लगातार क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं, जिनसें ऑनलाइन फ्रॉड की एक लम्बी लिस्ट तैयार होती जा रही है। बिना किसी फिल्टरेशन का यूज इंटरनेट के जरिए कई वायरस और फ्रॉड भी हो रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि इंटरनेट को सुरक्षित रखते हुए इसका उपयोग किया जाए।

सबसे ज्यादा बढ़ रहे क्राइम
इंटरनेट ने जहां लोगों की दुनिया को आसान बनाया है, वहीं कई तरह के क्राइम को भी बढ़ाने का काम किया है। इसमें सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉडिंग हो रही है। बिना किसी जानकारी के कोई भी साइट ओपन किए जाने पर और उसमें बिना किसी जरूरत के पर्सनल जानकारी भरने के कारण बैंक संबंधी केस भी दर्ज हो रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि एड ब्लाकर का इस्तेमाल किया जाए, ताकि अननेसेसरी साइट्स पर लोगों का रीच न पहुंच सके।

ऐसे बनाए सुरक्षित इंटरनेट
- एड ब्लॉकर का करें इस्तेमाल।
- अननोन मेल को बिना ओपन किए ही डिलेट करें।
- फन साइट्स का कम इस्तेमाल।
- अनचाही साइट्स में पर्सनल इन्फ्रॉर्मेशन फिल करने से बचें।
- रिडायरेक्ट वाले लिंक को बंद करना ही बेहतर होगा।

शहर में ऐसे हैं केस
- प्रतिदिन 4 से 5 मामले साइबर क्राइम से जुड़े दर्ज होते हैं।
- 2 से 3 केस बैंक मामलों में जालसाझी संबंधी।
- 1 केस पर्सनल डाटा चोरी का।
- प्रतिमाह 40 से अधिक मामलों का निराकरण।
- बुलिंग संबंधी मामले भी अधिक।

Published on:
12 Feb 2020 11:11 am
Also Read
View All

अगली खबर