जबलपुर. सावन मेंं आमतौर पर भोलेनाथ के पूजन का विशेष महत्व है, जबकि संस्कारधानी के मदन महल पहाड़ी स्थित शारदा मंदिर में सावन सोमवार को बांस-झंडा चढ़ाने की अनुठी परम्परा है। अंतिम सोमवार को रंगे-सजाए बांस-झंडा और चुनरी के साथ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर गेट के दृश्य देखकर एेसा अहसास हो रहा था कि जैसे पूरी संस्कारधानी ही माता के दरबार में पहुंच रही हो। शहर में आजादी के जश्न के साथ अंतिम सावन सोमवार का उत्साह लोगों पर सिर चढ़कर बोला। देश के साथ प्रभु भक्ति में जगह-जगह भव्य आयोजन भी किए गए। कई जगह भक्तों ने विशाल भंडारे का भी आयोजन किए।