26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को दुकान खुलाने पति बन गया चोर

एक महिला को आईसक्रीम पार्लर और ज्यूस सेंटर खोलना था, लेकिन पैसे नहीं थे, घर में गरीबी और कर्जा के चलते पत्नी के कहने पर पति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने जब चोरी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की तो पति-पत्नी दोनों को धर दबोचा, इनके पास से करीब 3.50 लाख रुपए के जेवर और एक महंगा मोबाइल भी जब्त किया है।

2 min read
Google source verification
पत्नी को दुकान खुलाने पति बन गया चोर

पत्नी को दुकान खुलाने पति बन गया चोर

जबलपुर. एक महिला को आईसक्रीम पार्लर और ज्यूस सेंटर खोलना था, लेकिन पैसे नहीं थे, घर में गरीबी और कर्जा के चलते पत्नी के कहने पर पति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने जब चोरी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की तो पति-पत्नी दोनों को धर दबोचा, इनके पास से करीब 3.50 लाख रुपए के जेवर और एक महंगा मोबाइल भी जब्त किया है।

ये है मामला
जानकारी के अनुसार अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम सांता मंदिर के समीप न्यू राम नगर निवासी गणेश पांडे ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इस पर जांच करते हुए पुलिस ने इसी क्षेत्र में रहने वाले रिचर्ड डेविड और उसकी पत्नी दीपिका डेविड को गिरफ्तार कर लिया, इनसे रिमांड के दौरान पूछताछ करने पर हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया। रिचर्ड ने बताया कि गरीबी का कर्जा अधिक होने के कारण पत्नी के कहने पर उसने गणेश पांडे के घर में चोरी की थी, उसने बताया कि पत्नी को नया काम शुरू करना था, वह आईसक्रमी पार्लर और ज्यूस सेंटर खोलना चाहती थी, इसलिए चोरी कर उन पैसों से डी फ्रिजर, मिक्सर ग्राइंडर और जूसर आदि सामान खरीदे थे। इस मामले में पुलिस ने डेविड व उसकी पत्नी पर चोरी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए विभिन्न धराएं लगाई। उन्होंने चोरी के पैसे से ६५ हजार रुपए कीमती मोबाइल भी खरीद लिया था।

यह भी पढ़ें : CM शिवराज की बड़ी घोषणा : डिफाल्टर किसानों का कर्ज का ब्याज भरेगी सरकार

पत्नी बनाती थी दबाव
बताया जा रहा है कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पत्नी अक्सर पति को कुछ करने के लिए दवाब बनाती थी, चूंकि उसने आईसक्रीम पार्लर और ज्यूस सेंटर खोलने का मन बना रखा था, ऐसे में काफी पैसे की जरूरत होती है, इसलिए उसने चोरी की योजना बनाई थी। इसके चलते उसने सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित मोबाइल चोरी किया।