15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका को घर ले आया पति, पत्नी को निकाला फिर पड़ोसन ने किया ये काम

प्रेमिका को घर ले आया पति, पत्नी को निकाला फिर पड़ोसन ने किया ये काम

2 min read
Google source verification
Lovers

प्रेमी प्रेमिका

जबलपुर। हर वक्त हर समय पुलिस आपके लिए मौजूद नहीं हो सकती है। ऐसे में सोशल पुलिसिंग आज की जरूरत है। यह हमारे आस पड़ोस के लोगों की ही मदद से संभव है। ऊपर दिए गए केसेज इस बात का उदाहरण है कि यदि आपके पड़ोसी अच्छे हैं तो वह आप पर आ रही विपदाओं को दूर कर सकते हैं। ‘गुड नेबर डे’ के मौके पर आप भी यह संकल्प करें कि एक अच्छा नेबर बनेंगे और अपने पड़ोसियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। विशेषज्ञों की मानें तो शहर में दिनोंदिन कई तरह की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में आप अपने पड़ोसी की और पड़ोसी आपकी सुरक्षा करें तो किसी की मजाल नहीं कि कोई अनहोनी हो जाए।

news fact- गुड नेबर-डे : शहर में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की मदद कर कई बार कायम की मिसाल
अच्छे पड़ोसी बने सुरक्षा कवच, बढ़ाए मदद के लिए हाथ

केस -1
कुछ महीने पहले कॉलोनी में एक पति ने महिला को घर से निकाल दिया और अपनी प्रेमिका को घर ले आया था। इस मामले को कॉलोनी में ही रहने वाली सीमा पचौरी ने आगे तक लेकर गई। सभी पड़ोसियों की मदद से मामला कोर्ट पहुंचा और उस महिला को न्याय मिल पाया है।
केस-2
रिया रजानी ने बताया कि उनके पड़ोस में घर की मेड की लापरवाही की वजह से किचन में आग लग गई। घर के सभी सदस्य टॉप फ्लोर पर थे। ऐसे में रिया ने तुरंत अपने घर वालों की मदद से किचन की आग बुझाई। इस तरह उन्होंने गुप्ता परिवार को बड़ी घटना से बचा लिया।

कैसे कर सकते हैं पड़ोसियों की मदद
रिटायर्ड डीएसपी डीएल तिवारी ने बताते हैं कि कुछ समय पहले जब वे नौकरी पर थे, उस वक्त उन्होंने सोशल पुलिसिंग को लेकर एक कैम्पेन चलाया था, जिसमें पड़ोसियों को अवेयर किया गया था कि वे किस तरह एक-दूसरे की मदद करके अपने आसपास की सुरक्षा कर सकते हैं। आप इन तरीकों को अपनाकर अपने पड़ोसियों सहित खुद की सुरक्षा कर सकते हैं। यह आपको अच्छे पड़ोसी बनने के लिए मददगार साबित होंगे।

1. इमरजेंसी बेल - दो-दो पड़ोसी मिलकर सुरक्षा के लिए इमरजेंसी बैल लगवाएं। जिससे मदद के समय बैल बजाएं तो पड़ोसी आपात की स्थिति में आपकी मदद कर सके। यह तरीका अपनाया जा सकता है।
2. मेलजोल बढ़ाएं वर्तमान में बिजी लाइफ होने की वजह से लोग अपने पड़ोसियों से अधिक संपर्क में नहीं रहते हैं। ऐसे में जरूरत है कि आपसी मेलजोल बढ़ाया जाए, ताकि आप एक-दूसरे की सुरक्षा कर सकें।
3. जब परिवार सहित जाएं बाहर- जब आप परिवार के साथ बाहर जा रहे हैं तो पड़ोसियों को यह जिम्मेदारी देकर जाएं कि वे आपके घर की लाइट्स को समय से ऑन, ऑफ करे। इससे चोरों को यह लगे कि घर खाली नहीं है। यहां कोई रह रहा है।
4. सीसीटीवी कैमरा यदि आप अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं तो एक एक्स्ट्रा कैमरा भी लगवाएं, ताकि कॉलोनी की निगरानी हो सके। आपके कैमरे का फायदा आपके पड़ोसियों को भी मिले।
5. मदद को तैयार
आसपड़ोस में कोई घटना देखकर उससे दूर भागने की बजाय मदद करें। आपकी छोटी सी मदद से कोई बड़ी मुसीबत का शिकार होने से बच सकता है।

अपने पड़ोसियों को बोलकर कहीं भी जाती हूं
कविता सराफ ने बताया कि जब भी पूरा परिवार कहीं बाहर जाता है तो वह अपने पड़ोसियों को लाइट्स ऑन-ऑफ करने की जिम्मेदारी देकर जाती हैं। सिविल लाइन निवासी इंदु शर्मा ने बताया कि वे भी अपने पड़ोसियों की वजह से सेफ हैं। एक बार अनजान व्यक्ति गेट खोलकर घर में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसमें पड़ोस में रहने वाले सज्जन ने उसे भगाया था।