28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

wife murder: पत्नी की हत्या कर पुलिस वाले को धक्का देकर भागा वकील, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

पत्नी की हत्या कर पुलिस वाले को धक्का देकर भागा वकील, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
murder.jpg

wife murder his husband

जबलपुर। घरेलू विवाद पर पत्नी की डंबल मारकर हत्या करने वाले वकील को जबलपुर ने तत्परता दिखाते हुए आज सुबह पकड़ लिया। वकील अपनी बहन के घर लुकाछिपी करते हुए पहुंचा था, जहां पुलिस पहले से ही मुस्तैद रही और उसे धर दबोचा। थाना कोतवाली अंतर्गत गलागला निवासी राजा उर्फ चन्द्रदीप विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष को 4 दिसम्बर को पत्नी की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था। जिसे रात लगभग 03.15 बजे विधिवत गिरफ्तारी उपरांत थाने के हवालात मे बंद करने के लिए आरक्षक प्रमोद मिश्रा के द्वारा ले जाया जा रहा था, तभी अचानक आरक्षक प्रमोद मिश्रा को धक्का देकर राजा विश्वकर्मा दरहाई तरफ अंधेरी गलियों का फायदा उठाकर भाग गया ।


घटना की जानकरी लगते पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपी की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिया गया। जिसके बाद रात्रिगस्त अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर तथा रात्रिगस्त थाना प्रभारियों द्वारा नाकाबंदी की गयी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड एंव आने जाने वाले वाहनों को चेक किया गया , साथ ही थाने से भागे आरोपी राजा के रिश्तेदारों के संबंध में पताशाजी करते हुये जबलपुर में रहने वाले रिश्तेदारों के घर पर गोपनीय रूप से पुलिस बल को लगाया गया।

फरार आरोपी राजा के फोटो थाने के सभी ग्रुप्स में डाले गये तथा रात्रिगस्त में लगी सभी चीता मोबाइलों एंव पेट्रोलिंग मोबाइलों को अपने अपने क्षेत्र में पैदल एंव वाहनों से आने-जाने वालें लोगो को चेक करने हेतु आदेशित किया गया। दौरान तलाश पताशाजी के आज सुबह लगभग 8 बजे जब आरोपी राजा विश्वकर्मा परसवाड़ा धनवंतरी नगर स्थित अपने बहन के घर लुकता- छिपता पंहुचा, बहन के घर के आस-पास लगे पुलिस बल के द्वारा राजा उर्फ चंद्रदीप विश्वकर्मा को धर दबोचा गया।