
hypophile beautiful girl Intimate with boy in room
जबलपुर। शहर में हाईप्रोफाइल देह व्यापार के अड्डे पर महिला थाने की पुलिस ने दबिश देकर छह युवतियों को दबोचा। सभी सोशल साइट्स के माध्यम से देह व्यापार का धंधा चला रही थी। युवतियां अपनी पहचान बदल कर निकनेम से ग्राहकों के सामने आती थी। देह व्यापार में पकड़ी गईं युवतियां गढ़ा, मदनमहल, तिलवारा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इनमें कुछ लड़कियां हाईप्रोफाइल फैमिलीज से संबंधित हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
किराए से लिया कमरा
महिला थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़ा क्षेत्र में एलआईसी के सामने मकान में किराएदार महिला अपने कमरे पर संदिग्ध युवतियों को लेकर आती है। कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। सभी लड़कियां दिखने में बेहद खूबसूरत और अच्छे परिवारों की हैं। संभवत: कुछ कॉलेज की छात्राएं भी हैं जो बाहर से आकर यहां हॉस्टलों में रहती व पढ़ाई करती हैं। लगातार आब्जर्व करने के बाद लोगों का संदेह पुख्ता हुआ कि इन युवतियों से यहां देह व्यापार कराया जा रहा है।
पुलिस ने ऐसे रचा जाल
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उस कमरे की निगरानी शुरू की। देह व्यापार के अड्डे को सामने लाने के लिए जाल बिछाया। इसके लिए एक युवक को एक हजार रुपए देकर और उसे ग्राहक बनाकर उनके अड्डे पर भेजा। उक्त युवक के जाने के 15 मिनट बाद पुलिस ने दबिश दी। जहां पांच युवतियां एक कमरे में तो दूसरे कमरे में एक युवक व युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। लड़की पहनावे व शक्ल-सूरत से किसी अच्छे परिवार की लग रही थी। पुलिस ने विशेष वजह से इनके नामों को गोपनीय रखा है।
मिलीं अश्लील सीडी
दबिश के दौरान पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो वहां से बीयर की छह खाली बोतल, अश्लील सीडी, सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली। पुलिस ने युवक को दिए गए रुपए युवती के पास से जब्त किए। बताया गया है कि यहां पर दो से पांच सौ रुपए में मनचाही लड़की को शारीरिक संबंध बनाने के लिए उपलब्ध कराया जाता था।
हाईटेक था तरीका
पुलिस के मुताबिक एलआईसी बिल्डिंग के समीप यह सेक्स रैकेट हाइटेक तरीके से संचालित हो रहा था। सोशल साइट्स वाट्सअप के माध्यम से युवतियों के फोटो व आपत्तिजनक फोटो भी ग्राहकों को भेजे जाते थे। फिर सौदा तय होता था। ग्राहकों को बताया जाता था कि युवतियां दूसरे शहरों से बुलायी जाती हैं। जिस मकान में ये गंदा धंधा चल रहा था। वहां आसपास रहने वाले परिवार परेशान हो गए थे। उन्होंने कई बार पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन गढ़ा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। कार्रवाई के बाद अब लोग राहत की सांस ले पा रहे हैं।
Published on:
15 Jun 2018 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
