26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइकिल से ऑफिस जाते है ये आईएएस, एमपी में है पोस्टिंग

सरकार ने दे रखी है कलेक्टर को लग्जरी कार

2 min read
Google source verification
IAS officer goes bicycle to office in madhya pradesh,Katni Collector Name,IAS vishesh Gadhpale,Collector in Katni,Latest News in Hindi,News for Environment ,News for Health,Health Tips,MP Hindi News,MP Government,Environment Problem,Health Issue,ias officer,

IAS officer goes bicycle to office in madhya pradesh

जबलपुर/कटनी। आमतौर पर आईएएस चमचमाती सरकारी लग्जरी कार की सवारी करते है। वे जहां भी जाते है लग्जरी कार साथ होती है। कुछ अधिकारी तो रुतबा झाडऩे के लिए भी लग्जरी कारों पर सवार रहते है। लेकिन इन सब से अलग एक आईएएस है। जो अपनी सरकारी लग्जरी कार छोड़कर साइकिल पर चलते है। प्रदेश के एक जिले में पदस्थ इस युवा अधिकारी अपनी कार्यालयीन जिम्मेदारी के साथ ही एक अलग मिशन पर निकल पड़े है।

कटनी में है कलेक्टर
ेसाइकिल की सवारी करने वाले ये आईएएस कटनी जिले में पदस्थ है। नाम है विशेष गढ़पाले। वह अभी बतौर कलेक्टर जिले का प्रशासनिक जिम्मा संभाल रहे है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरुकता के लिए भी आम लोगों को प्रेरित कर रहे है। इसके लिए वे प्रतिदिन अपने कार्यालय साइकिल चलाकर जा रहे है। सरकारी आवास से कार्यालय के बीच आावाजाही के लिए उन्होंने सरकारी लग्जरी वाहन को आराम दे दिया है।

अधिकारी देखकर रह गए हैरान
कटनी जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को टीएल बैठक थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए जिले के समस्त विभागों और तहसील के अधिकारी आए थे। सभी अधिकारी कलेक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे। उनकी नजरें कलेक्टर की कार को तक रही थी। लेकिन कलेक्टर साइकिल चलाकर आते दिखे तो सभी हैरान रह गए। दूर से देखने पर तो कुछ लोग कलेक्टर को पहचान भी नहीं पाए। लेकिन जब वे सामने आए तो उनके इस नए रूप को देखकर मातहत अधिकारी चौंक गए।

साइकिल से घूमे शहर
कलेक्टर गढ़पाले टीएल बैठक खत्म होने के बाद घर के लिए साइकिल से ही रवाना हुए। इसके साथ ही उन्होंने साइकिल पर सवार होकर शहर का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि वे अब प्रतिदिन घर से ऑफिस तक साइकिल से आएंगे। सरकारी कार की सवारी नहीं करेंगे।

सेहत और पयार्वरण
कलेक्टर की साइकिल चलाने की पहल आम लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिहाज से की गई है। कलेक्टर के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए वाहनों का संयमित उपयोग आवश्यक हो गया है। भागदौड़ भरी जिंदगी में कसरत के लिए समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में साइकिल चलाकर न केवल कसरत होगी बल्कि वाहन नहीं चलने से प्रदूषण भी कम होगा।