
job in jabalpur
जबलपुर। हैदराबाद, गुजरात और प्रदेश के दूसरे शहरों से कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आईं कंपनियों के लिए जबलपुर में पहला दिन ठीक रहा। कटंगा स्थित उद्योग भवन में आयोजित इस ड्राइव के लिए 320 आवेदकों ने पंजीयन कराया। इनमें से करीब 154 का प्रारंभिक चयन किया गया। लेकिन, ज्यादातर युवाओं की प्राथमिकता जबलपुर में रोजगार है। इसकी कई वजह सामने आईं। एक तो वेतन कम है, तो दूसरी इनमें से कई युवा छोटा-मोटा धंधा करने के साथ जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के कुछ राज्यों के अलावा मध्यप्रदेश के शहरों की निजी क्षेत्र की कंपनियां कर्मचारी चयन के लिए आई हैं। पहले दिन ही जितने पंजीयन हुए, उसकी अपेक्षा चयन कम युवाओं का हुआ। ज्यादातर चाहते थे कि उन्हें जिले में ही रोजगार मिल जाए। नहीं तो यह संख्या 250 से ऊपर जाती। मंगलवार को भी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित होगी।
21 सौ से ज्यादा पद
जिले में युवाओं की भर्ती के लिए 15 से 20 कंपनियां जबलपुर आई हैं। पहले दिन 11 कंपनियों ने युवाओं का पंजीयन किया। इसमें ज्यादातर पद टे्रनी के लिए निकाले गए। इसी प्रकार हेल्पर और सुरक्षा गार्ड को लेकर भी पदों का सृजन किया गया है। जो कंपनियां आईं है उनमें फाइनेंस और फूड और सुरक्षा से जुड़ी है। कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां भी आई हैं। रोजगार देने के आई शहर एवं दूसरे प्रदेश और शहरों की कंपनियों ने अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वेतनमान तय किया है। यह न्यूनतम 6 हजार तो अधिकतम 14 हजार 500 रुपए है। जबलपुर की ज्यादातर कंपनी एवं इंडस्ट्री के द्वारा 6 हजार से 10 हजार वेतन का ऑफर दिया है। वहीं दूसरे प्रदेशों की कंपनियां भी 11 से लेकर 14 हजार 500 रुपए तक का वेतन देने की इच्छुक हैं। 14 हजार से ज्यादा के वेतन के लिए भी एक या दो कंपनियां हैं। जबलपुर, पीथमपुर, इंदौर, देवास, हैदराबाद, गुजरात की कंपनियां टे्रनी, हेल्पर, फील्ड एक्जीक्यूटिव, एडवाइजर, बीपीओ, ऑपरेटर, टेलीकॉलर, डिलेवरी बॉय, सिक्युरिटी गार्ड की तलाश कर रही हैं।
Published on:
12 Jan 2021 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
