26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां कर सकते हैं एक साथ दो डिग्री, बदल सकते हैं परीक्षा केन्द्र- देखें वीडियो

यहां कर सकते हैं एक साथ दो डिग्री, बदल सकते हैं परीक्षा केन्द्र- देखें वीडियो  

2 min read
Google source verification
education1.jpg

education

जबलपुर। इग्नू में किसी भी विषय से पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी ये सुविधा है कि यहां सीट की कोई लिमिट नहीं है। कितने भी छात्र प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही छात्र यदि अपना स्टडी सेंटर बदलना चाहता हैं तो देश में कहीं पर भी ट्रांसफर लेकर जा सकता है। उक्त जानकारी इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एस. श्रीनिवास ने दी।

नए कोर्स और डिग्री के बारे में इग्नू के रीजनल डायरेक्टर ने दी जानकारी
नई शिक्षा नीति और कोर्स के संबंध में बताया

असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया इग्नू से पढऩे वाले छात्रों को एक और बड़ी सुविधा दी जाती है। यदि छात्र को निर्धारित परीक्षा केन्द्र में परेशानी आती है तो वह एक दिन पहले अपना केन्द्र परिवर्तित कराकर अपने मनचाहे या निकटतम केन्द्र में परीक्षा दे सकता है। लेकिन जिस केन्द्र में वह परीक्षा देने का इच्छुक है, वहां उसके विषय का पेपर उपलब्ध होना जरूरी है। साथ ही विशेष परीस्थितियां भी बतानी होंगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) और औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई) भी अब इग्नू के विस्तार केन्द्र होंगे। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर के अंतर्गत 12 जन शिक्षण संस्थान और 21 आईटीआई को इग्नू के अधिकृत विस्तार केंद्र के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है। इस पहल से उक्त संस्थानों के छात्रों को अपने केंद्र पर ही उत्कृष्ट उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे, साथ में संस्थानों के माध्यम से इग्नू भी एक बड़े वर्ग तक अपने उपयोगी पाठ्यक्रमों को लेकर पहुंच सकेगा।

रीजनल डायरेक्टर डॉ. एस. श्रीनिवास ने बताया कि विगत दिनों विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एक छात्र के लिए सामानांतर दो डिग्री करने के पाठ्यक्रम को अनुमति प्रदान की गई है। जिसके लिए इग्नू ऐसे सभी विद्याार्थियों को आमंत्रित कर रहा है जो अपने कॅरियर के लिए मुक्त और दूरस्थ शिक्षा से दोनों या एक नियमित डिग्री के साथ दूसरी उपाधि दूरस्थ शिक्षा से लेने के इच्छुक हैं। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में 14 जुलाई 2022 को ही आयुक्त, उच्च शिक्षा मप्र शासन ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस सत्र में शुरू किए नए कोर्स
इग्नू ने जुलाई 2022 वोकेशनल स्टडीज में ग्रेजुएशन डिग्री बीएवीटी (एमएसएमई), बीएवीटी (पर्यटन एमजीएमटी) शुरू किए हैं। जो कि इस पाठ्यक्रम में अपनी तरह के पहले डिग्री कोर्स हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित बीएजी (बीए जनरल), बीसीओएमजी (बीकॉम-जनरल), बीएससीजी (बीएससी-जनरल), बीएसडब्ल्यूजी और बीटीएसजी आनर्स जैसे डिग्री कोर्स भी इग्नू में उपलब्ध हैं। इनके अलावा एमबीए की डिग्री के साथ इसी सत्र से मार्केटिंग एचआर में विशेषज्ञता के साथ फाइनेंस, ऑपरेशंस, एमबीए और पीजी डिप्लोमा भी शुरू किए गए हैं। जो एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हैं।