
CBI raid in IIITDM
जबलपुर. कम्प्यूटरों की खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत की जांच के लिए सीबीआइ ने बुधवार को ट्रिपल आइटीडीएम (पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान) में छापा मारा। आठ सदस्यों की टीम सुबह से देर शाम तक जांच करती रही। टीम ने दस्तावेज खंगाले और संस्थान में लगे कम्प्यूटरों की गणना कराई।
जानकारी के अनुसार तत्कालीन दो डायरेक्टरों के कार्यकाल के दौरान अलग-अलग ऑर्डर में तीन करोड़ रुपए के कम्प्यूटर खरीदे गए थे। आरोप है कि जितने कम्प्यूटर मंगाए गए थे, उससे कम की डिलीवरी हुई। इसके बावजूद पूरा भुगतान कर दिया गया। खरीदी में अनियमितता की मिली शिकायतों पर सीबीआइ जबलपुर की यूनिट ने बुधवार को दबिश दी। आशंका है कि कम्पयूटर के अलावा अन्य तरह की वित्तीय अनियमिताएं हुई हैं, जिनके दस्तावेज टीम ने जब्त किए हैं।
एक-एक सिस्टम चेक किया
बताया गया है कि संस्थान से बिल निकलवाकर एक-एक कम्प्यूटर की जांच की गई। उनकी गणना के साथ ही यह भी मिलान कराया गया कि ऑर्डर में दी गई जरूरत के अनुसार कम्प्यूटर लगाए गए या नहीं। संस्थान के सभी विभागों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।
Published on:
27 Apr 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
