
नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्यवाही, बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
जबलपुर। जिले में सूदखोरी, मिलावटखोर, चिटफंड, रेत और खनन माफिया की जड़ें गहरे तक जमी हुई हैं। मिलावटखोर सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। सूदखोर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं। रेत व खनन माफिया का वर्चस्व ऐसा है कि वे नदियों को छलनी कर रहे हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर आम शहरी उम्मीद कर रहा है कि मिलावटखोरों, चिटफंड, रेत व खनन माफियाओं से मुक्ति मिलेगी
उम्मीद कर रहा शहर! सूदखोर मिलावटखोर, खनन व रेत माफियाओं से मिलेगी आजादी
मिलावटखोर : माढ़ोताल और इसके बाद गोहलपुर में दो एफआईआर एक्सपायरी घरेलू सामग्री के डेट-रेट बदलने को लेकर हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो एक बड़ा नेटवर्क सामने आया, जो दिल्ली-नेपाल से एक्सपायरी सामग्री लाकर और एक्साइज ड्यूटी की चोरी वाली सामग्री शहर में नए डेट व रेट का लेवल लगाकर बेचते थे। दोनों प्रकरणों में अब तक सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
चिटफंड :
माइक्रो फायनेंस कम्पनी बनाकर जालसाजों ने खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपना नेटवर्क तैयार कर रखा है। लोगों को कम समय में रकम दोगुना कर देने का झांसा देकर निवेश कराते हैं और फिर रकम लेकर कार्यालय बंद कर फरार हो जाते हैं। विशेष अभियान में पुलिस ने इस तरह के 15 एफआईआर दर्ज की, लेकिन उनकी रकम वापस होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
सूदखोरी: जिले में सूदखोरों की एक समानांतर प्रणाली चल रही है। ये लोगों को 10 से 40 प्रतिशत ब्याज पर पैसे देते हैं। सूदखोरों के चंगुल में फंसकर जनवरी से अब तक 04 लोग आत्महत्या कर चुके हैं। कई इसकी कोशिश कर चुके हैं। जनवरी से अब 16 एफआईआर हो चुका है, लेकिन जिले में इनकी संख्या सैकड़ों में है।
अवैध रेत व खनन माफिया:
जिले में नर्मदा, हिरन आदि नदियों से धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन जारी है। नर्मदा के तीरे-तीरे एक सामानांतर अर्थव्यवस्था ही रेत पर विकसित हो चुकी है। शहर के गोसलपुर, मझौली, मझगवां व सिहोरा क्षेत्र में खनिज के अवैध खनन में रसूखदार संलिप्त हैं। इसे लेकर पिछले दिनों जहां बेलखेड़ा और भेड़ाघाट में दो युवकों की हत्या हो गई।
भू-माफिया :
शासकीय भूमि की प्लाटिंग कर कॉलोनी बना कर बेचने की बात हो या फिर लोगों को अवैध जमीन पर प्लाट व फ्लैट बेचकर पैसे की ठगी करनी हो। पुलिस ने 15 एफआईआर दर्ज की। इससे पहले जनवरी में 06 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ था।
इन मामलों में दर्ज एफआइआर
चिटफंड-07
भू-माफिया- 15
सूदखोर- 08
अवैध रेत खनन- 39
फर्जी चिकित्सक- 12
एक्सपायरी सामग्री प्रकरण- 02
शिकायत सेल को मिली शिकायतें- 70
जोन में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई जारी है। माफिया किसी भी क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पिछले दिनों जोन की क्राइम मीटिंग में भी इसके निर्देश दिए हैं।
- भगवत सिंह चौहान, आईजी
पिछले ढाई महीने में जिले में अभियान चलाकर माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरता जा रहा है। माफियाओं पर प्रहार जारी रहेगा।
- सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Published on:
16 Aug 2020 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
