script

video news: जंगल में मिला कच्ची शराब का जखीरा, 5000 लीटर लाहन नष्ट

locationजबलपुरPublished: Oct 16, 2020 12:04:05 pm

Submitted by:

Lalit kostha

गधेरी के जंगल मे खमरिया पुलिस की दबिश 54 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त करते हुये 25 ड्रमों में भरा लगभग 5000 लीटर लाहन किया गया नष्ट, फरार आरोपी की तलाश

liquor

liquor

जबलपुर। थाना खमरिया पुलिस के द्वारा गुरुवार शाम लगभग 5 बजे गधेरी के जंगल में दबिश दी गई, पुलिस को देखकर गधेरी निवासी कुन्नू उर्फ रामचंद यादव भाग गया, जैरिकनो में लगभी 54 लीटर कच्ची शराब उतारी हुई मिली। आसपास जंगल में सर्चिंग की गयी तो 25 ड्रमों में लगभग 5 हजार लीटर लाहन शराब उतारने के लिए तैयार किया हुआ मिला। उक्त लाहन से लगभग 2 हजार लीटर कच्ची शराब बनती।

हाथरस कांड से जुड़ा जबलपुर कनेक्शन, नकली भाभी बन शहर की महिला ने दिए भडकाऊ बयान

ड्रमों में भरे हुये लाहन एवं ड्रमों को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा कच्ची शराब तथा शराब उतारने के उपकरण जप्त करते हुये मौके से फरार आरोपी कन्नू उर्फ रामचंद्र यादव के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपी की तलाश जारी है। अवैध शराब जप्त करने में थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे, चौकी प्रभारी डुमना सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, आरक्षक गौरव, नीलकंठ, विमल, अनिरूद्ध, मोती, शिवप्रसाद, शमशेर बहादुर की भूमिका रही।

ट्रेंडिंग वीडियो