16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मई में होंगे कई महत्वपूर्ण एंटरेंस एग्जाम, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

मई में होंगे कई सारे एंटरेंस एग्जाम, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

2 min read
Google source verification
Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,education news in hindi,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,education tips in hindi,sarkari job,questions Answers,GK mock test,

entrance exams

जबलपुर. मई 2019 में कई सारे एंटरेंस एग्जाम होने वाले है। स्टूडेंट्स इसे लेकर तैयारियां शुरू भी कर चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्टूडेंट्स एग्जाम से जुड़ी कुछ अहम बातों का विशेष ध्यान रखें। यह परीक्षाएं वह है, जो कि स्टूडेंट्स के कॅरियर की राह आसान बनाएगी। यह वह रास्ता होगा, जहां से गुजरकर विद्यार्थी अपना भविष्य चुन सकेंगे। मई माह में मेडिकल प्रवेश परीक्षा, पॉलिटेक्निक एंटरेंस टेस्ट और लॉ एंटरेंस टेस्ट जैसी परीक्षाओं से गुजरना होगा। इन सभी परीक्षाओं की तारीख आ चुकी है और विद्यार्थी परीक्षाओं की प्रिपरेशन में जुटे हुए हैं। जरूरत इस बात की है कि मई माह में गर्मी तेज हो जाती है और ऐसे में यह बड़ी परीक्षाएं होना एक चुनौती भी है। इस मौसम में स्टूडेंट्स को ना केवल अपनी पढ़ाई पर फोकस करना होगा, बल्कि अपनी सेहत पर भी उतना ही ध्यान देना होगा, जिससे कि वह एग्जाम में बेहतर परफॉर्म कर पाएं। आइए जानते हैं कि इस माह कौन-कौन सी परीक्षाएं हैं और किस तरह स्टूडेंट्स बैलेंस बनाकर चलें।

यह परीक्षाएं
- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 5 मई को होने जा रहा है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में इस बार तकरीबन सात हजार विद्यार्थी शहर से शामिल होने की संभावना है।
- प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट परीक्षा 9 मई को होने जा रही है। ऑनलाइन मोड पर होने वाली यह परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ली जाती है। शहर के विभिन्न ऑनलाइन केंद्रों में परीक्षा होगी।
- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 12 मई को होगा। देश भर के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है और इस परीक्षा का लेवल बहुत हाइ होता है।

खानपान में रखें ध्यान
मई माह में गर्मी का असर और तेज हो चुका होता है। ऐसे में शरीर में पानी की कमी भी होती है। विद्यार्थियों को ध्यान रखने की जरूरत है कि वह बॉडी में पानी का इंटेक बढ़ाए। सिम्पल खाना खाएं। बाहर का खाना अवॉइड करें, क्योंकि इस मौसम में फूड पॉइजनिंग की भी आशंका होती है। यदि आप परीक्षाओं के दौरान बीमार हुए तो साल खराब हो सकता है।

सुबह उठकर पढ़ें प्रॉपर नींद लें
अक्सर स्टूडेंट्स पढ़ाई की चिंता की वजह से अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते हैं जिससे स्ट्रेस होता है और सेहत भी साबित होती है कोशिश करें कि सुबह जल्दी उठकर पढ़ें और रोजाना कम से कम 8 घंटे की नींद लें।