
Government admissions will be released today
जबलपुर. आपने रजिस्टे्रशन के दौरान अपने नाम का स्पेलिंग चैक नहीं किया था क्या? अंकसूची में कुछ नाम है यहां कुछ और लिखा हुआ है...अब फिर से रजिस्टे्रशन करवाया पड़ेगा। आपका फॉर्म अधूरा क्यों है कुछ हिस्से छूटे हुए हैं इन्हें रजिस्टे्रशन के दौरान ठीक से भरवाना चाहिए था न। मिशन एडमिशन के दूसरे दिन स्टूडेंट्स को ऐसी ही बातें एडमिशन प्रभारियों द्वारा स्टूडेंट्स को समझाई गईं। मंगलवार को डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्टे्रशन और वैरिफिकेशन का दूसरा दिन रहा। रजिस्ट्रेशन करवाने के तुरंत बाद स्टूडेंट्स गवर्नमेंट कॉलेजों में वैरिफिकेशन के लिए पहुंचते नजर आए।
यहां हो रहे हैं वैरिफिकेशन
- गवर्नमेंट महाकोशल कॉलेज
- गवर्नमेंट होमसाइंस कॉलेज
- गवर्नमेंट मानकुंवर कॉलेज
- गवर्नमेंट साइंस कॉलेज
कुछ का हुआ वैरिफिकेशन, कुछ लौटे घर
रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ स्टूडेंट्स का वैरिफिकेशन मंगलवार को ही पूरा हो गया, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी थे, जिनके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गलतियां और अधूरापन होने के कारण उन्हें हताश होकर घर लौटना पड़ा। ऐसे में कॉलेजों में बनाए गए हेल्प डेस्क सेंटर्स में स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर कई तरह की जानकारियों को प्राप्त करते हुए नजर आए।
इस तरह से आ रही गलतियां
- स्टूडेंट्स के नाम के स्पेलिंग में मिस्टेक
- रजिस्टे्रशन फॉर्म के कॉलम छूटे होने पर
- सही ढ़ंग से फॉर्म न भरा हुआ होने पर
- बैंक अकाउंट की कॉपी अटैच न करने पर
- कॉलेज कोड और कोर्स कोड न भरने पर
- सरकारी योजनाओं का बॉक्स छूटने पर
एडमिशन प्रक्रिया एक नजर में
- यूजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन 16 जून तक
- फस्र्ट लिस्ट अलॉटमेंट 27 जून को
- सैकंड राउंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई से 7 जुलाई
- सैकंड राउंड वैरिफिकेशन 8 जुलाई तक
- सैकंड लिस्ट जारी 15 जुलाई को
- कॉलेज लेवल काउंसलिंग 22 से 26 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्टे्रशन
- वैरिफिकेशन 27 जुलाई तक
- लिस्ट जारी होगी 31 जुलाई को
- 31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच होगी फीस जमा
Published on:
12 Jun 2019 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
