नीदरलैंड से सोर्स (आई रेडियम-192) आने वाला है। सप्लाई एजेंसी ने 30 जनवरी तक सोर्स सप्लाई करने की जानकारी दी है। लोडिंग, टेस्टिंग और ट्रेनिंग के बाद संभवत: फरवरी से थैरेपी शुरू होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल में एक बार ब्रेकी थैरेपी कराने का खर्च 3 से 7 हजार रुपए है। एक मरीज की थैरेपी तीन या चार बार की जाती है। मेडिकल कॉलेज में कोबाल्ट मशीन से शरीर के बाहर के अंगों की ही सिंकाई हो पाती है। इस मशीन से बच्चेदानी के मुंह, आहार नली, मुंह या गला, छाती आदि अंगों की थैरेपी होती है।