
city's first Hi-Tech Police Support Center
जबलपुर। बडी ओमती चौक स्थित अजाक के पुराने थाना भवन में अब शहर का सबसे हाईटेक पुलिस सहायता केंद्र संचालित होगा। सीसीटीवी कैमरे से लैस इस पुलिस सहायता केंद्र में बैठकर आसपास के प्रमुख मार्गों पर सतत निगरानी रखी जा सकेगी। यहां अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया है, जो सहायता केंद्र से संचालित किया जा सकेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा इस पुलिस सहायता केंद्र का शुभारम्भ किया गया।
एसपी बहुगुणा ने बताया कि इस प्रमुख चौक पर पुलिस की सतत मौजूदगी की अर्से से स्थानीय लोगों की मांग भी इसके साथ पूरी हो जाएगी। पास में ही विक्टोरिया अस्पताल और अन्य व्यापारिक गतिविधियों के चलते ये चौक काफी महत्वूपर्ण स्थान रखता है। इस दो मंजिला पुलिस सहायता केंद्र को हाईटेक सिस्टम से लैस किया गया है। चौराहे से जुडऩे वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी पिक्चर क्वालिटी ऐसी है कि रात की तस्वीर भी साफ दिखेगी। थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि बड़ी ओमती की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जनसहयोग से अजाक थाने का जीर्णोद्धार कर पुलिस सहायता केंद्र के तौर पर विकसित किया गया है।
इस अवसर पर एएसपी अमित कुमार , अगम जैन, एएसपी क्राइम गोपाल खण्डेल, एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, अखिलेश गौर, डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी, टीआई बेलबाग अरविंद चौबे, टीआई सिविल लाइंस शफीक खान, एसआई सतीश झारिया सहित थाने का स्टाफ मौजूद था।
Published on:
17 Aug 2020 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
