scriptRSS के दिग्गज पदाधिकारियों पर इनकम टैक्स की रेड, देखे वीडियो | Income tax raid in RSS members builders doctors and hospitals | Patrika News

RSS के दिग्गज पदाधिकारियों पर इनकम टैक्स की रेड, देखे वीडियो

locationजबलपुरPublished: Sep 21, 2017 03:10:52 pm

Submitted by:

deepankar roy

जबलपुर में संघ से जुड़े डॉ. स्थापक, डॉ. फणनीस, डॉ. साहनी और कांट्रेक्टर कैलाश शुक्ला के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति उजागर होने की संभावना

Income tax raid in RSS members builders doctors and hospitals, RSS,GST,income tax,modi on gst,rss news,doctors,rss included,Jabalpur,gst law,RSS chief Mohan Bhagwat,rss in india,RSS killed Gandhi,rahul gandhi rss remark,rss apology,congress gandhi rss,Navratri,Garba,Income tax department,Income Tax raid,Income Tax Act,Income Tax Amendment Bill,Income Tax Officers,Doctor,Jabalpur Private hospital,income tax defaulter,Income Tax Corruption,Income Tax refund,Income Tax return,Crime in Jabalpur,Inco

Income tax raid in RSS members builders doctors and hospitals

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद शहर में गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़े एक पदाधिकारी के अस्पताल सहित चार प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। सूत्रों के अनुसार टीम ने नामी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक, डॉ. रवि फणनीस, डॉ. अनुपम साहनी के अस्पतालों और हाथीताल स्थित कैलाश बिल्डकॉन के कार्यालय में कार्रवाई की। विभागीय सूत्रों का दावा है कि पुख्ता सबूत जुटाने के बाद कार्रवाई की गई है। छापे की कार्रवाई के दौरान प्रारंभिक जांच में कर अपवंचन सम्बन्धी अनियमित्ता मिली है। करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर सूत्रों के अनुसार यह सर्वे की कार्रवाई है और दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
ओपीडी में मरीज बढ़े लेकिन आमदनी नहीं बढ़ी
आयकर विभाग की चार अलग-अलग टीमों ने अस्पतालों और कांट्रेक्टर के प्रतिष्ठान पर सुबह सर्वे की कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार जांच में टीम को गोलबाजार स्थित नेत्र चिकित्सालय में आय कम दर्शाने की गड़बड़ी मिली है। पड़ताल के बाद यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों सहित सर्जरी की संख्या देखी। जिसमें अंतर आया। इसके बाद कार्रवाई की गई। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ के राइट टाउन स्थित अस्पताल में भी इसी तरह की अनियमित्ता पाई गई। शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा जो आय दशाई गई थी वह वास्तविक आय से काफी अलग थी। शिशु विशेषज्ञ द्वारा अलग-अलग स्थानों पर निवेश किए जाने की भी जानकारी आयकर को मिली है इसकी भी पड़ताल की जा रही है। वहीं, मदनमहल थाने के समीप स्थित न्यूरोलॉजिस्ट के यहां भी बड़े पैमाने पर आय का खुलासा हुआ है।
मोबाइल, कंप्यूटर सहित कई दस्तावेज जब्त
कार्रवाई के दौरान आयकर अधिकारियों ने सबसे पहले डॉक्टर व उनके स्टॉफ के मोबाइल अपने कब्जे में लिए। इसके बाद उनके रिसेप्सन कम्प्यूटर काउंटर सहित अन्य मरीजों से सम्बन्धित दस्तावेज भी अपने पास लिए। यहां प्रतिदिन आने वाले मरीज, होने वाली सर्जरी सहित आय से सम्बन्धित संपूर्ण विवरण अधिकारियों ने देखा। जांच में मिले कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा चिकित्सकों द्वारा जमा की गई रिटर्न व प्रॉपर्टी आदि की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में हाथीताल स्थित ठेकेदार फर्म कैलाश बिल्डकान के संचालक कैलाश शुक्ला के घर व दफ्तर पर भी आईटी टीम द्वारा फर्म के द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न कार्यों से होने वाली आय के स्रोत की जानकारी एकत्र करने के लिए दस्तावेजों की पड़ताल की गई।
इनके यहां छापे और पड़ताल
डॉ. रवि फणनीस – राइट टाउन स्थित समाधान हॉस्पिटल। प्रसूताओं और बच्चों का अस्पताल है। आरएसएस से जुड़े है।
डॉ. पवन स्थापक – गोलबाजार स्थित जन ज्योति नेत्र चिकित्सालय। आरएसएस के सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी है।
डॉ. अनुपम साहनी – होमसाइंस कॉलेज रोड पर बेस्ट सुपर स्पेशलिटी। नामी न्यूरो सर्जन है।
कांट्रेक्टर कैलाश शुक्ला – हाथीताल में फर्म कैलाश बिल्डकान। ट्रांसफार्मर सप्लाई, इलेक्ट्रिकल रिपेयर एवं सप्लाई के ठेके

ट्रेंडिंग वीडियो