
Open Book Examination
ये है स्थिति
- 195 शासकीय स्कूल हैं जिले में
- 32 हजार छात्र होंगे शामिल
- 23 हजार छात्र 9वीं में
- 09 हजार विद्यार्थी 11वीं कक्षा में
जबलपुर। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने जबलपुर में भी स्कूल शिक्षा विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। 12 अप्रैल से शुरू हो रही 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के सम्बंध में स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। इससे शिक्षकों और छात्रों के साथ अभिभावक भी आशंकित हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा कराने के इंतजाम नहीं हैं। विद्यार्थियों के पास भी ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्थाएं नहीं है। ऐसी स्थिति में कॉलेजों की तर्ज पर ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराना एकमात्र विकल्प है।
इसके लिए परीक्षा की तिथि भी बढ़ाई जा सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग एक माह पहले ही 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी कर चुका है। ऑफलाइन परीक्षा के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कमरों के साथ अन्य तैयारियां भी कर ली गई हैं। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 15 अप्रेल तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा के एडीपीसी अजय दुबे ने बताया कि 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के सम्बंध में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभागीय स्तर पर नए सिरे से परीक्षा कराने की योजना पर विचार कर रहे हैं।
Published on:
05 Apr 2021 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
