23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#IncubationCenter : 150 स्टार्टअप के प्लेटफॉर्म पर संकट, युवाओं का बढे़गा पलायन

#IncubationCenter : 150 स्टार्टअप के प्लेटफॉर्म पर संकट, युवाओं का बढे़गा पलायन  

2 min read
Google source verification
#IncubationCenter: Crisis on the platform of 150 startups

#IncubationCenter

जबलपुर. शहर के स्टार्टअप को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाले स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन सेंटर का ऑपरेशन मैनेजमेंट टेंडर जुलाई में समाप्त हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि इसका संचालन आगे जारी नहीं रहा या कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई तो 150 स्टार्टअप के समक्ष प्लेटफॉर्म का संकट आ जाएगा। युवा दूसरे शहरों का रुख कर सकते हैं।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुआ था निर्माण
इंक्यूबेशन सेंटर के संचालन का अनुबंध नहीं बढ़ा

दुनियाभर में बनाई पहचान

स्मार्ट सिटी का इन्क्यूबेशन सेंटर युवाओं के लिए काफी मददगार रहा है। सेंटर ने स्टार्टअप कल्चर विकसित करने से लेकर रोजगार के अवसर सृजित किए। शहर के युवाओं ने ड्रोन, खेती में मददगार रोबोट सहित अन्य उत्पाद बनाए हैं। जबलपुर इंक्यूबेशन सेंटर के 60 स्टार्टअप को अंतरराष्ट्रीय मास्टर ऑफ इनोवेशन सम्मान भी मिल चुका है।

उद्योग भवन से संचालन

स्मार्ट सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर का संचालन अभी तक कटंगा स्थित उद्योग भवन से हो रहा है। इसके लिए इन्क्यूबेशन सेंटर की पूरी टीम काम करती है। युवाओं की काउंसलिंग सहित उनके स्टार्टअप आइडिया को आकार देने और उसे जमीनी स्तर पर अस्तित्व में लाने में इन्क्यूबेशन सेंटर की टीम सहायता करती है।

स्टार्टअप कल्चर

●युवाओं को बताई अवधारणा
●मेंटोर सपोर्ट दिलाया
●युवाओं से नए बिजनेस आइडियाज पर बात की
●स्टार्टअप का पंजीयन कर शुरुआत में मदद की
●टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिलाया
●मार्केटिंग में मदद की
●अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पाद की आवश्यकता, प्रतिस्पर्धा बताई
●स्टार्टअप को प्लेटफॉर्म देने के साथ फंडिंग दिलाई

ये है स्थिति
45 स्टार्टअप जुड़े फजिकली
105 स्टार्टअप जुड़े हैं वर्चुअली

इंक्यूबेशन सेंटर की मदद से ही ग्लोबल स्तर की कम्पनी तैयार कर पाए। नए स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर के स्तर पर स्पेस, वर्क कल्चर, वातावरण, मेंटोर सपोर्ट आवश्यक है। इसके माध्यम से तकनीकी मदद, मार्केटिंग में सहयोग, टेक्नोलॉजी, फंडिंग में सपोर्ट मिलता है। इसलिए इंक्यूबेशन सेंटर को और विस्तार देने की आवश्यकता है। जिससे जबलपुर भी इंदौर की तर्ज पर स्टार्टअप के क्षेत्र में देश और दुनिया भ्में बेहतर काम कर सके। अन्यथा शहर से युवाओं का पलायन शुरू हो जाएगा।
- हार्दिक विश्वकर्मा, फाउंडर मेम्बर, रिक्रूटी, स्टार्टअप