
Indian girl dance in college hindiIndian girl dance in college hindi
जबलपुर। पंजाबी गुजराती और हरियाणवी गानों की धुनें जब परिसर में बजी तो छात्राओं के कदम रोके नहीं रुके। सभी ने जी भरकर डांस किया कोई अपनी दोस्त के साथ हाथ पकड़ कर डांस करते हुए नजर आया तो कोई ग्रुप में इंजॉयमेंट करते नजर आए। छात्रा दिवस का यह रोमांचक पल शहर के होम साइंस कॉलेज में नजर आया। तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतिम दिन छात्रा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने DJ की धुन पर खूब डांस किया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ हॉस्टल की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। जहां उनके फैशन के रंग भी अलग अलग अंदाज में देखने को मिले।
लॉन्ग ड्रेस मैक्सी ड्रेस गाउन के साथ शॉर्ट ड्रेस में भी उनका अंदाज ट्रैक्टर नजर आया। डांस के पलों को किसी ने वीडियो में सहेजा तो किसी ने सेल्फी के जरिए खुद के डांस के साथ दोस्तों के डांस को भी कैप्चर किया। इसके साथ ही कई फ्रेंड्स खुद के डांस को सोशल मीडिया पर भी लाइक करते नजर आए।
पंजाबी, गुजराती और हरियाणवी गानों की धुनें जब परिसर में बजी तो गल्र्स के कदम रोके नहीं रुके। हर किसी ने जी भर कर डांस किया। किसी ने ग्रुप में डांस किया तो कोई अकेले ही झूमते नजर आई। डांस, मस्ती और एंजॉयमेंट की यह धुन गवर्नमेंट होमसाइंस कॉलेज में देखने को मिली। शनिवार को होमसाइंस कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन के समापन में छात्रा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स डीजे की धुनों में झूमते नजर आई। इसमें तेरी आख्या का यो काजल..., घूमर-घूमर..., खलीबली हो गया है दिल..., ओ मेरी मेहबूबा..., लैला में लैला कैसी हूं लैला... जैसे गानों पर जमकर डांस हुआ। डांस के वक्त रंग और गुलाल की जमकर उड़ा, जहां सभी गल्र्स ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर पहले से ही होली की शुभकामनाएं दी।
Published on:
25 Feb 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
