22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज गर्ल्स ने किया गजब का डांस, देखने वाले रह गए दंग देखें वीडियो

पंजाबी गुजराती और हरियाणवी गानों की धुनें जब परिसर में बजी तो छात्राओं के कदम रोके नहीं रुके

2 min read
Google source verification
Indian girl dance in college hindi

Indian girl dance in college hindiIndian girl dance in college hindi

जबलपुर। पंजाबी गुजराती और हरियाणवी गानों की धुनें जब परिसर में बजी तो छात्राओं के कदम रोके नहीं रुके। सभी ने जी भरकर डांस किया कोई अपनी दोस्त के साथ हाथ पकड़ कर डांस करते हुए नजर आया तो कोई ग्रुप में इंजॉयमेंट करते नजर आए। छात्रा दिवस का यह रोमांचक पल शहर के होम साइंस कॉलेज में नजर आया। तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतिम दिन छात्रा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने DJ की धुन पर खूब डांस किया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ हॉस्टल की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। जहां उनके फैशन के रंग भी अलग अलग अंदाज में देखने को मिले।

गर्ल्स के स्लिम ट्रिम रहने का सीक्रेट, बॉडी दिखेगी हॉट एंड ब्यूटी

लॉन्ग ड्रेस मैक्सी ड्रेस गाउन के साथ शॉर्ट ड्रेस में भी उनका अंदाज ट्रैक्टर नजर आया। डांस के पलों को किसी ने वीडियो में सहेजा तो किसी ने सेल्फी के जरिए खुद के डांस के साथ दोस्तों के डांस को भी कैप्चर किया। इसके साथ ही कई फ्रेंड्स खुद के डांस को सोशल मीडिया पर भी लाइक करते नजर आए।

पंजाबी, गुजराती और हरियाणवी गानों की धुनें जब परिसर में बजी तो गल्र्स के कदम रोके नहीं रुके। हर किसी ने जी भर कर डांस किया। किसी ने ग्रुप में डांस किया तो कोई अकेले ही झूमते नजर आई। डांस, मस्ती और एंजॉयमेंट की यह धुन गवर्नमेंट होमसाइंस कॉलेज में देखने को मिली। शनिवार को होमसाइंस कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन के समापन में छात्रा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स डीजे की धुनों में झूमते नजर आई। इसमें तेरी आख्या का यो काजल..., घूमर-घूमर..., खलीबली हो गया है दिल..., ओ मेरी मेहबूबा..., लैला में लैला कैसी हूं लैला... जैसे गानों पर जमकर डांस हुआ। डांस के वक्त रंग और गुलाल की जमकर उड़ा, जहां सभी गल्र्स ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर पहले से ही होली की शुभकामनाएं दी।

स्कूली बच्चों को खिला दिया जहरीले कीड़ों वाला खाना