
Indian Post Stamp
जबलपुर. पुराने दिनों पर यदि गौर किया जाए, तो कई बार खतों को खुशबूदार बनाने के लिए लोग उसमें सेंट और इत्र का स्प्रे करके भेजा करते थे। लेकिन अब डाक विभाग द्वारा खुशबूदार संदेशा भेजा जा रहा है। दरअसल भारतीय डाक विभाग के फिलाटेली विभाग द्वारा खुशबूदार डाक टिकट जारी किए गए हैं। शहर में इन डाक टिकटों की डिमांड काफी देखी जा रही है। अपने खत को खुशबूदार बनाने के लिए लोग बड़ी मात्रा में इन डाक टिकटों को खरीदना पसंद कर रहे हैं।
चार खुशबुओं में मिल रहे टिकट
शहर के डाक विभाग में 4 प्रकार की खुशबुओं में डाक टिकट मिल रही है। इसमें जैसमिन, सेंडल, ऑरेंज और अगरवुड की खुशबू में डाक टिकट जारी की गई है। अब लोगों की पसंद को देखते हुए डाक विभाग द्वारा और ज्यादा खुशबुओं के डाक टिकट को जारी करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
1100 से अधिक की सेल
शहर में लोगों के बीच यह टिकट्स काफी पसंद की जा रही है। अब तक डाक विभाग द्वारा 1100 से अधिक की डाक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इसके चलते हर खुशबुओं में डाक टिकट पसंद की जा रही है।
25 से 50 रुपए की कीमत
डाक विभाग द्वारा जारी की गई डाक टिकटों की कीमत 25 से 50 रुपए रखी गई है। इसमें 25 रुपए खुशबुदार टिकट का दाम निश्चित किया गया है, वहीं 50 रुपए कीमत र्सनालाइज्ड डाक टिकट की रखी गई है।
शहर में लोगों द्वारा खुशबुदार डाक टिकट काफी पसंद की जा रही है। अब तक 1100 से अधिक डाक टिकटों की सेल हो चुकी है। 4 खुशबुओं में यह डाक टिकट लोगों में खरीदी जा रही है।
अंकित गुप्ता, प्रभारी, फिलाटेली ब्यूरो
Published on:
13 Feb 2020 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
