28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

latest fashion trends : दुल्हा-दुल्हन डिफरेंट लुक की चाहत में आउटफिट्स करवा रहे कस्टमाइज, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज ही पहली पसंद

वेडिंग सीजन में डिजाइनर्स के पास आ रही स्पेशल डिमांड, वेडिंग और प्री-वेडिंग के लिए एक साथ डिजाइन करवा रहे आउटफिट्स

2 min read
Google source verification
indian wedding dress trends 2017 and indo western dresses for bride,Fashion trends ,fashion trends -2017,upcoming fashion trends,fashion trends in India,latest fashion trend in India,latest fashion trends for wedding,pre-wedding shoot,wedding ceremonie song 2017 free mp3 downloads,latest news for fashion,latest news For Wedding,Theme Party,Destination Wedding,destination wedding,10 best celebrity wedding guest dresses,wedding dress indian,indian wedding dresses designer,indian wedding dresses for bride with price,fashion style,Fashion Style,

indian wedding dress trends 2017 and indo western dresses for bride

जबलपुर।फैशन के इस दौर में हर कोई कुछ अलग ड्रेस में दिखना चाहता है। और बात जब शादी को हो तो मौका और खा हो जाता है। ऐसे में दुल्हा-दुल्हन के लिए शादी के जोड़े को अलग बनाने के लिए लोग फैशन डिजाइनर्स का सहारा ले रहे है। मैरिज के लिए ब्राइड के आउटफिट्स को स्पेशल वर्क से डिजाइन किया जा रहा है ताकि खास मौके पर दुल्हन का लुक सबसे डिफरेंट हो। अब वेडिंग में नया ट्रेंड डेवलप हो रहा है क्योंकि ब्राइड वेडिंग ड्रेस के साथ-साथ प्री-वेडिंग ड्रेसेज भी डिजाइनर्स से बनवा रही हैं। यही नहीं, वे प्री-वेडिंग में भी डिफरेंट लुक के लिए आउटफिट्स को कस्टमाइज करवा रही है। वेडिंग के लिए ब्राइडल और प्री-वेडिंग के लिए सेमीब्राइडल कलेक्शन पसंद किया जा रहा है।
डिमांड में डबल दुपट्टा पैटर्न
वेडिंग के लिए ड्रेसेज में सीक्वेंस वर्क का यूज किया जा रहा है। कस्टमर्स पहले चोली विद लहंगा की डिमांड ज्यादा करते थे, लेकिन अब लंहगा चोली के साथ दो दुपट्टा पैटर्न की डिमांड बढ़ गई है। इसमें एक दुपट्टा शोल्डर पर, दूसरा सिर पर होता है। ये अब अलग लुक देता है। वहीं लॉन्ग शेरवानी कुर्ता के साथ लहंगा फै शन पहले सिर्फ मेट्रो सिटीज में था, अब भोपाल जैसे शहरों में भी इसे खास पसंद किया जा रहा है। इसे बिना दुपट्टे के ज्वैलरी के साथ कैरी करने पर हाईलाइट हो सकते हैं। वहीं लॉन्ग कुर्ता-लहंगा और दुपट््टे के साथ भी बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देता है। लहंगा को साड़ी के साथ कैरी करना भी न्यू फैशन है।
हैवी वर्क नहीं रहा पसंद
पहले दूल्हे शेरवानी पर हैवी वर्क पसंद करते थे, लेकिन ये ट्रेंड धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। अब यंगस्टर्स नी-एंड शेरवानी पसंद करते हैं। शेरवानी को पैंट, सलवार और धोती के साथ कैरी किया जाता है। इन पर केवल कॉलर, कफ और चेस्ट पर ही वर्क होता है। वहीं वाटर प्रिंट के साथ शेरवानी का लेटेस्ट ट्रेंड है। इंडो वेस्टर्न लुक की शेरवानी में लैंथ कम होती है। अंगरखा हो तो दूल्हे को रॉयल लुक मिलता है। जोधपुरी पर जरदौजी वर्क विथ गोल्डन बटन काफी ट्रेंड में है। दूल्हे को रेडिमेड पगड़ी कैरी करने से बचना चाहिए क्योंकि पगड़ी को बंधवाने पर जो रॉयल लुक आता है वह रेडिमेड पगड़ी में कभी नहीं मिल सकता।
प्री-वेडिंग में इंडो-वेस्टर्न
सेमीब्राइडल का मतलब इंडो-वेस्टर्न आउट फिट्स से है, जिसमे महिला संगीत या प्री-वेडिंग पार्टी, शूटिंग के लिए पहना जाता है। ब्राइड्स इन ड्रेसेज को वेडिंग आउटफिट्स के साथ ही बनवाना पसंद करती है। इंडो-वेस्टर्न टच के लिए शर्ट का यूज किया जाता है, जिसे जॉर्जट और शिमर क्लॉथ से बनवाना पसंद करते हैं। इसे जैकेट का लुक दिया जाता है। इसमें एक या दो फ्लैप रहते हैं, जिस पर जरदौजी, मोती, करदानी वर्क होता है।