
ITI की प्रायोगिक परीक्षा
जबलपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यहां परीक्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की परीक्षा है। आइटीआइ के प्राचार्य टी के नंदनवार के अनुसार ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट की जो परीक्षाएं मार्च महीने में होने वाली थी वो तब स्थगित हो गई थीं, उसे अब नवंबर में शुरू किया गया है।
प्राचार्य के मुताबिक परीक्षा दो पाली यानी सुबह 10 बजे से और फिर दोपहर दो बजे से हो रही है। पहली पाली में प्रथम वर्ष एक वर्षीय पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं जबकि दूसरी पाली में दो साल के पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए शहर में शासकीय और निजी कॉलेजों को मिलाकर करीब 25 केंद्र बनाए गए है। वह बताते हैं कि सिर्फ प्रायोगिक परीक्षा ही ऑफलाइन की जा रही है। सभी थ्योरी पेपर ऑनलाइन हो रहे है। इसके लिए विशेष इंतजाम किए है।
परीक्षा के कुछ देर पूर्व ही सेंटरों पर ई-मेल से पेपर भेजा जा रहा है, जिसे गोपनीय कोड के माध्यम से ही खोला जा सकता है। ये गोपनीय कोड केंद्राध्यक्ष को दिया जाता है, जो परीक्षा के पूर्व खोलकर उसे विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते हैं। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 225 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। प्राचार्य के अनुसार परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता कायम रखने के लिए उड़नदस्ते का भी गठन किया गया है, जो नियमित तौर पर केंद्रों में औचक निरीक्षण करने जा रहे हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की परीक्षा हो रही हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा प्रारंभ हुई। इसमें इंजीनियरिंग डिजाइन का पेपर ऑफलाइन हुआ। इस परीक्षा के लिए पहली बार निजी कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
Published on:
24 Nov 2020 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
