18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब वेडिंग कार्ड्स में भी इनोवेशन, जानिए खासियत

डिजिटल प्रिंटिंग के साथ हैंडमेड कार्ड भी तैयार करवा रहे हैं जबलपुराइट्स, एक कार्ड का खर्च 30से 1500 रुपए

2 min read
Google source verification

image

Lali Kosta

Jun 18, 2016

Innovation in the Wedding cards

Innovation in the Wedding cards

जबलपुर। नेक्स्ट मंथ से कुछ घरों में शादी की शहनाई बजना शुरू हो जाएंगी। इसके लिए अभी से लोगों को इन्विटेशन कार्ड की बुकिंग करना शुरू कर दी है। इन दिनों जहां हर जगह इनोवेशन हो रहे हैं, उसमें अब वेडिंग काड्र्स भी इनोवेशन की कैटेगरी में शामिल हो चुका है। वेडिंग सीजन के लिए मार्केट में इनोवेटिव काड्र्स लोगों के फेवरिट बन रहे हैं। इसमें दुल्हा-दुल्हन की फोटो वाले काड्र्स हिट हो रहे हैं। इसके लिए भी फोटोशूट और वीडियो शूट कराया जा रहा है, ताकि कार्ड पर खूबसूरत फोटो प्रिंट कराया जा सके। शादी के लिए निमंत्रण पत्र पर भी कई इनोवेशन किए जा रहे हैं, साथ ही डिजिटल प्रिंटिंग करवाई जा रही है।

कार्ड पर पूरी डिटेल
आजकल आपको ब्राइड व ग्रूम की डिटेल जाननी है तो शादी तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही रिश्तेदारों से पूछने की, बल्कि इनविटेशन कार्ड पर ही पूरी फैमिली बैकग्राउंड से लेकर ब्राइड व ग्रूम की पूरी डिटेल दी जा रही है।


स्टेटस का अंदाजा
वेडिंग के लिए जो इन्विटेशन कार्ड मिलते हैं। उससे ही शादी में होने वाले खर्च का अंदाजा लगाया जाता है। इनविटेशन कार्ड से स्टेटस का अंदाजा लगाया जाता है, इसलिए कार्ड में भी नए इनोवेशन किए जा रहे हैं।

Innovation in the Wedding cards

कई डिजाइन
वेडिंग इनविटेशन कार्ड भी कई डिजाइन में तैयार कराए जा रहे हैं। पहले की तरह अब रेडिमेड कार्ड कोई भी पसंद नहीं करता है, बल्कि हैंडमेड कार्ड में अपने अनुसार डिजाइन कराए जा रहे हैं। इसमें फोटो के साथ-साथ कोटेशन भी प्रिंट कराए जा रहे हैं। साथ ही कार्ड की साइज और पेपर की क्वालिटी में भी कई चेंज देखने को मिल रहे हैं। अभी मल्टी कलर डिजाइनिंग काफी पसंद की जा रही है।

पूरी फैमिली की फोटो प्रिंट
फरवरी में नेपियर टाउनर निवासी लवलीन कौर के यहां हुई शादी में भी उन्होंने इस तरह का कार्ड चुना था। उन्होंने अपनी शादी के इनविटेशन के लिए स्पेशल फोटोशूट करवाया। साथ ही डिजिटल फोटो प्रिंट कराकर स्पेशल कार्ड भी तैयार कराया। कार्ड पर लवीना की पूरी फैमिली की फोटो भी लगाई गई थी।

हैंडमेड कार्ड से बुलावा
समता कॉलोनी निवासी आयुष्मान और पल्लवी की शादी जुलाई में होगी। उन्होंने ने भी शादी का स्पेशल इनविटेशन तैयार करवाया है। इन्होंने स्पेशल हैंडमेड कार्ड तैयार करवाए हैं। जिसपर फैमिली की फोटो के साथ ब्राइड व ग्रूम की फोटो और डिजाइन तैयार किए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग