जबलपुर। नेक्स्ट मंथ से कुछ घरों में शादी की शहनाई बजना शुरू हो जाएंगी। इसके लिए अभी से लोगों को इन्विटेशन कार्ड की बुकिंग करना शुरू कर दी है। इन दिनों जहां हर जगह इनोवेशन हो रहे हैं, उसमें अब वेडिंग काड्र्स भी इनोवेशन की कैटेगरी में शामिल हो चुका है। वेडिंग सीजन के लिए मार्केट में इनोवेटिव काड्र्स लोगों के फेवरिट बन रहे हैं। इसमें दुल्हा-दुल्हन की फोटो वाले काड्र्स हिट हो रहे हैं। इसके लिए भी फोटोशूट और वीडियो शूट कराया जा रहा है, ताकि कार्ड पर खूबसूरत फोटो प्रिंट कराया जा सके। शादी के लिए निमंत्रण पत्र पर भी कई इनोवेशन किए जा रहे हैं, साथ ही डिजिटल प्रिंटिंग करवाई जा रही है।