21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp में बना बड़ा इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल

इंटरनेशनल मानकों के आधार पर तैयार किए गए पूल

2 min read
Google source verification
International swimming pool of india

International swimming pool of india

जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि यूं तो कृषि की पढ़ाई के लिए जाना जाता है पर अब एक और कारण से यह विख्यात होने जा रहा है। यहां मिनी ओलिम्पिक स्वीमिंग पूल तैयार किया गया है। इंटरनेशनल मानकों के आधार पर तैयार किए गए इस पूल का उदघाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल १२ अपै्रल को करेंगी। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पूल में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती हैं क्योंकि इसमें सभी मानक पूरे किए गए हैं।


हो सकेंगी इंटरनेशनल प्रतियोगिताएं
कृषि विवि में मिनी ओलिम्पिक स्वीमिंग पूल पूरी तरह तैयार हो गया है। इस स्वीमिंग पूल को नागपुर की एक निजी कंपनी ने बनाया है। दरअसल यहां स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है। लगभग 5 साल में तैयार हुए इस पूल को मिनी ओलिम्पिक नियमों के आधार पर बनाया गया है। पूल को इन मानकों के अनुरूप 10 फीट गहरा और 25 फीट लंबा बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पूल में अब न केवल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी बल्कि अब यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेंगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप इस स्वीमिंग पूल में 7 लेयर बनाए गए हैं। सात लेयर के इस स्वीमिंग पूल मेेंं एक साथ 7 खिलाड़ी तैर सकते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पूल में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती हैं क्योंकि इसमें सभी मानक पूरे किए गए हैं।


दीक्षांत समारोह के साथ होगा शुभारंभ
इस स्वीमिंग पूल में जल्द ही कृषि विवि के विद्याथियों के लिए राष्ट्रीय स्पर्धा की तैयारी कराई जा रही है। विवि में तैयार स्वीमिंग पूल का शुभारंभ 12 अप्रैल को होगा। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इस दिन विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आएंगी। विवि का दीक्षांत समारोह और स्वीमिंग पूल के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है।