जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन की मेजबानी इस बार जबलपुर करने जा रहा है। पूरी दुनिया की नजरें शहर में होने वाले सामूहिक योग कार्यक्रम पर रहेगी। 21 जून को यह आयोजन गैरीसन ग्राउंड में होगा। वहीं शहर में 304 स्थानों पर एक साथ योग प्रदर्शन होगा। इस बार की थीम है वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग, हर घर आंगन योग है। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई छगनभाई पटेल और शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। आयोजन को लेकर सबसे बड़े मंच की तैयारी शुरू हो गई है।